Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsDrunken Youth Sets Himself on Fire After Dousing in Petrol Hospitalized

शराबी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई

लोनी में 27 वर्षीय संदीप सिंघल ने शराब पीने के बाद खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उसकी मां के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने आग बुझाई और उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे सफदरजंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 18 Oct 2024 09:01 PM
share Share
Follow Us on

लोनी। नशे में धुत युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। मां के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने पानी डालकर आग बुझाई और उसे उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया है। रामपार्क विस्तार कॉलोनी में 27 वर्षीय संदीप सिंघल अपनी मां रुकमणी के साथ रहता है। संदीप शराब पीने का आदि है। गुरुवार रात 8:30 बजे संदीप शराब के साथ एक बोतल पेट्रोल ले आया। शराब पीने के बाद खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पड़ोसियों ने पानी आदि डालकर आग बुझाई। पुलिस ने उसे उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार को वहां से सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें