कार की टक्कर के बाद डिवाइडर से टकराई इंस्पेक्टर की गाड़ी, घायल
गाजियाबाद में लालकुआं के पास नशे में धुत कार सवारों ने पुलिस इंस्पेक्टर की गाड़ी में टक्कर मारी। इससे इंस्पेक्टर चोटिल हो गए और उन्होंने केस दर्ज कराया। इसी तरह, हेड कांस्टेबल की गाड़ी को भी तेज...
गाजियाबाद। वेव सिटी थानाक्षेत्र में लालकुआं के पास नशे में धुत कार सवारों ने इंस्पेक्टर की गाड़ी में टक्कर मार दी। इससे इंस्पेक्टर गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और वह चोटिल हो गए। घटना के संबंध में पीड़ित ने केस दर्ज कराया है। पुलिस लाइन में रहने वाले इंस्पेक्टर उमेश कुमार का कहना है कि 21 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली-मेरठ हाईवे पर जा रहे थे। लालकुआं पर एचपी पेट्रोल के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। इससे उनकी गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। इंस्पेक्टर का आरोप है कि आरोपी चालक और उसके साथ गाड़ी में मौजूद दो लोग नशे में थे। एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी चालक के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हेड कांस्टेबल की गाड़ी में रोडवेज बस ने टक्कर मारी
यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल विनीत कुमार ने बताया कि वह वर्तमान में पुलिस आयुक्त के गोपनीय कार्यालय में तैनात हैं। 13 सितंबर को वह गाड़ी से ऑफिस जा रहे थे। हापुड़ चुंगी के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। घटना में उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और वह बाल-बाल बच गए। घटना के संबंध में उन्होंने कविनगर थाने में शिकायत दी। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि शिकायत के आधार पर रोडवेज चालक के खिलाफ केस दर्ज आगामी कार्रवाई की जा रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।