जाम की समस्या से जूझे वाहन चालक

ट्रांस हिंडन। संवाददाता। यूपी गेट पर किसान आंदोलन के चलते टीएचए में लागू डायवर्जन से सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 19 Feb 2021 06:00 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। संवाददाता

यूपी गेट पर किसान आंदोलन के चलते टीएचए में लागू डायवर्जन से सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। शुक्रवार को सुबह से ही सड़कों पर वाहनों की कतार लगना शुरू हो गई। इस दौरान लिंक रोड के वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास वाहन चालकों ने रफ्तार धीमी कर आवाजाही की। साथ ही इंदिरापुरम के गौर ग्रीन के रास्ते खोड़ा जाने वाले मार्ग पर वाहनों के दबाव से वाहन चालक परेशानी से जूझते नजर आए। जिसकी वजह से दिनभर आवाजाही करने वाली दोनों लेन पर वाहनों के दबाव की स्थिति रही। वहीं, कौशांबी-महाराजपुर,अप्सरा,भोपुरा और चंद्रनगर बॉर्डर पर व्यस्त समय मे बेतरतीब ढंग से हुई आवाजाही से जाम लगा रहा। जाम से जूझने और वैकल्पिक मार्ग से कई किलोमीटर का चक्कर लगाने के कारण वाहन चालक घंटों की देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचे। इस दौरान सीआईएसएफ रोड, वैशाली, वसुंधरा और कौशांबी के आंतरिक रास्तों पर जाम की स्थिति और रुक-रुककर आवाजाही के चलते स्थानीय निवासी और वाहन चालक परेशान रहे। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते यूपी गेट पर दिल्ली से आवाजाही पूरी तरह बंद है। वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें