नशे में बस चला रहे चालक पर केस
मोदीनगर में एक चालक के खिलाफ शराब पीकर रोडवेज बस चलाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। यातायात निरीक्षक की रूटीन चेकिंग के दौरान तेज गति से बस चलाते हुए चालक को पकड़ा गया। जांच में पाया गया कि चालक शराब के...

मोदीनगर। शराब पीकर रोडवेज बस चलाने वाले चालक के खिलाफ मोदीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। मेरठ क्षेत्र के यातायात निरीक्षक दल प्रभारी मोहम्मद अयाज ने बताया कि वह सहायक यातायात निरीक्षक प्रविन्द्र शर्मा के साथ रूटीन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच राज चौपले पर एक चालक तेज गति से रोडवेज बस चला रहा था। उसका पीछा कर रोक लिया गया। इसके बाद उसकी जांच की गई। इसमें पता चला कि चालक शराब पीकर अनुबंधित रोडवेज बस चला रहा था। इससे सवारियों की जान को खतरा हो सकता था। इस संबंध में उन्होंने मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। इसके आधार पर चालक संदीप निवासी गांव असालतपुर थाना किठौर मेरठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।