सड़क हादसे में डीआरडीओ के फायर फाइटर की मौत
गाजियाबाद के लालकुआं इलाके में एक तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से 23 वर्षीय डीआरडीओ के फायर फाइटर रामकेश मीना की मौत हो गई। घटना के बाद उनके भाई ने पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की...
गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र के लालकुआं इलाके में रविवार देर रात तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से डीआरडीओ के फायर फाइटर की मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के भाई ने शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी चालक को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। थाना मालाखेड़ा जिला अलवर, राजस्थान के गांव छाजूराम दिनेश मीना का कहना है कि उनका 23 वर्षीय छोटा भाई रामकेश मीना रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में फायरफाइटर के पद पर तैनात था। 12 जनवरी की रात करीब एक बजे गाजियाबाद से हापुड़ जाने के लिए वह लालकुआं पर सवारी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। घटना में उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मणिपाल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में दिनेश मीना ने कविनगर थाने में शिकायत दी। दिनेश मीना के मुताबिक गाड़ी का चालक नशे की हालत में था। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। गाड़ी के नंबर की मदद से आरोपी चालक को ट्रेस कर उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।