अतिक्रमण बिना हटाए की नाले निर्माण प्रक्रिया शुरू
शालीमार गार्डन एक्सटेशन में नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानों के सामने बिना अतिक्रमण हटाए यह कार्य किया जा रहा है। इससे नाले की सफाई में कठिनाई और...
ट्रांस हिंडन, संवाददाता। शालीमार गार्डन एक्सटेशन में नाला का निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दुकानों के सामने बिना हटाएं नाला निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इससे आने वाले समय नाले की सफाई में परेशानी होगी। स्थानीय निवासी जय दीक्षित ने बताया कि नाले की खुदाई दुकानों के सामने बिना अतिक्रमण हटाएं नाला निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे नाले की सफाई की में दिक्कत होगी। इससे जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। वहीं उन्होंने बताया है कि दुकानदारों ने नाले पर रैंप बनाकर अतिक्रमण से जलभराव की स्थिति बन जाती है। इससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। वहीं नाला निर्माण कार्य सात दिन तक चलेगा। इससे आने जाने वाले लोग को परेशानी हो रही। लोगों एक से दो किलोमीटर घूमकर आना जाना पड़ा रहा है। वहीं मोहन नगर जोन के प्रभारी आर पी सिंह का कहना कि नाला निर्माण अतिक्रमण हटाने के बाद की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।