Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsDomestic Violence Case Woman Accuses Husband of Assault in Sahibabad

मायके से पैसे मंगाने के विरोध पर पत्नी का सिर फोड़ा

साहिबाबाद के शहीदनगर में एक महिला ने अपने पति पर मारपीट और सिर फोड़ने का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि उसने मायके से पैसे मंगाने का विरोध किया, जिससे पति नाराज होकर उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 31 Jan 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
मायके से पैसे मंगाने के विरोध पर पत्नी का सिर फोड़ा

ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित शहीदनगर में रहने वाले महिला ने पति पर मारपीट करने और सिर फोड़ने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसने मायके से पैसे मंगाने का विरोध किया तो पति ने उस पर हमला कर दिया। शहीदनगर निवासी महिला नगमा के अनुसार रविवार को उसका पति नशे में घर पहुंचा और मायके से फोन करके पैसे मंगाने के लिए बोला। वह इससे पहले भी इसी प्रकार उसके मायके से पैसे मंगा चुका है, लेकिन इस बार उसने मायके से पैसे मंगाने से इंकार कर दिया। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर पति से उसके साथ मारपीट की और सिर फोड़ दिया। साहिबाबाद पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें