कुत्ते को पीट पीटकर मौत के घाट उतारने के मामले में तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मोदीनगर के बह्रमपुरी कॉलोनी में कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी ने कॉलोनी में प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि...
मोदीनगर,संवाददाता। नगर की बह्रमपुरी कॉलोनी में कुत्ते की पीट पीटकर हत्या करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं आरोपी पक्ष ने कॉलोनी के लोगों के साथ रिपोर्ट दर्ज करने के खिलाफ थाने पर प्रदर्शन किया है। बता दे कि गत 5 जनवरी को नगर की बह्रमपुरी कॉलोनी में एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक कुत्ते को डंडे से बेहरमी से पीटा और फिर उसे बोरी में बंद करके खेत में फेंक दिया। पशु प्रेमियों ने किसी तरह कुत्ते को बोरी से बाहर निकालकर उसका इलाज कराया। लेकिन गुरुवार को कुत्ते ने दम तोड़ दिया। इस मामले में गांव डबाना निवासी पशु प्रेम राहुल त्यागी ने मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर विपुल कौशिक निवासी बह्रमपुरी कॉलोनी गली नम्बर 6 ,हिंमाशु निवासी अज्ञात व एक अज्ञात के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं शुक्रवार को आरोपी के परिजनों ने कॉलोनी के लोगों के साथ रिपोर्ट दर्ज करने के खिलाफ मोदीनगर थाने पर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर हमें बदनाम कर रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।