महिला चिकित्सक की कार से जरूरी कागजात का बैग चोरी
दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की महिला चिकित्सक डॉ. रचिता सिंह धुल का पर्स बाइक सवार टप्पेबाजों ने चुरा लिया। आरोपियों ने गाड़ी के बोनट पर तेल गिरने का झांसा देकर कार रुकवाई और जैसे ही डॉक्टर...
ट्रांस हिंडन। गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज दिल्ली में कार्यरत महिला चिकित्सक की कार से बाइक सवार टप्पेबाजों ने जरूरी कागजात से भरा पर्स चोरी कर लिया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर आरोपियों ने कार से तेल गिरने का झांसा दिया और ध्यान हटते ही घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। नोएडा निवासी डॉक्टर रचिता सिंह धुल गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएचएमसी) में कार्यरत हैं। पुलिस के अनुसार वह वहां बच्चों की चिकित्सक हैं। बृहस्पतिवार देर रात वह दिल्ली से नोएडा सेक्टर 62 जा रही थीं। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नोएडा कट के पास पहुंचने पर बाइक सवार दो युवकों ने बोनट पर तेल गिरे होने की बात कहकर उनसे गाड़ी रोकने को कहा। डॉ. रचिता ने बीच हाईवे कार रोकी, इस दौरान बाइक सवार भी मदद के बहाने उनके पास पहुंचे और जैसे ही उनका ध्यान बोनट पर गिरे तेल की तरफ गया वैसे ही आरोपी उनकी कार से बैग लेकर फरार हो गए। पीड़िता के अनुसार बैग में एलएचएमसी आईडी कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड और सीजीएचएस कार्ड के अलावा कार्यालय की मोहर रखी थीं। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार कुछ संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।