Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsDense Fog Leads to Surge in Patients with Cold and Fever in Ghaziabad Hospitals

अस्पतालों की ओपीडी में बुखार, खांसी के 60 फीसदी मरीज पहुंचे

घने कोहरे की वजह से बुधवार को 2864 मरीज ओपीडी में पहुंचे। इनमें से 60 फीसदी मरीज बुखार, खांसी, सर्दी-जुकाम के रहे। जबकि 20 फीसदी मरीज जोड़ों के दर्द क

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 15 Jan 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। घने कोहरे की वजह से बुधवार को सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में 2864 मरीज पहुंचे। इनमें से 60 फीसदी मरीज बुखार, खांसी, सर्दी-जुकाम के रहे। जबकि 20 फीसदी मरीज जोड़ों के दर्द का इलाज कराने आए। दोनों अस्पतालों में 35 गंभीर मरीजों को उपचार के लिए भर्ती किया गया। चिकित्सक ठंड में जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दे रहे हैं। एमएमजी अस्पताल में बुधवार को 1971 मरीजों का पंजीकरण हुआ। इनमें 1004 महिला, 614 पुरुष और 353 बच्चे शामिल रहे। ओपीडी में बुखार के 470 मरीज आए। इसी तरह संयुक्त अस्पताल में 893 मरीज ओपीडी में पहुंचे। इनमें 95 बच्चे, 311 पुरुष और 400 महिला मरीज शामिल रही। एमएमजी अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संतराम वर्मा ने बताया कि 60 फीसदी मरीजों को बुखार, जुकाम-खांसी की समस्या देखेन को मिल रही है। उन्हें ओपीडी से ही उपचार दिया जा रहा है। बुधवार को 35 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया। संयुक्त अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना सिंह ने बताया कि ठंड की चपेट में आने वाले बच्चों की संख्या में बढ़ रही है। खांसी, जुकाम, बुखार के बच्चों को ओपीडी से ही इलाज दिया जा रहा है। लेकिन सांस के तकलीफ के बच्चों को भर्ती किया जा रहा है। अस्पताल में भर्ती होने वाले हर तीसरे बच्चे में निमोनिया के लक्षण मिल रहे हैं। तीन से चार दिन के उपचार से बच्चों को आराम मिल रहा है।

सर्दी बढ़ने से बाजार खरीदार पहुंचे कम

घने कोहरे और सर्दी के कारण बुधवार को बाजारों में कम खरीदार पहुंचे। व्यापारियों की माने तो सुबह से लेकर शाम तक बाजारों में रोजाना के मुकाबले 40 फीसदी कम बिक्री हुई है, जिससे कारोबारी भी प्रभावित हुआ है। गाजियाबाद के घंटाघर, तुराबनगर, गांधीनगर, चौपला मंदिर, रमतेराम रोड, डासना गेट, सिहानी गेट, गोल मार्केट, गुड मंडी, राजनगर, शास्त्रीनगर, कविनगर, नेहरूनगर, किराना मंडी, विजय नगर, वैशाली सेक्टर एक, वसुंधरा आदि मुख्य बाजार है। यहां रोजाना ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। बुधवार को सर्दी ज्यादा होने के कारण इन बाजारों में भी ग्राहकों की भीड़ काफी कम नजर आई। सुबह से लेकर शाम तक बाजारों में कम खरीदार पहुंचे। रात को भी दुकानदारों ने जल्दी बाजार बंद कर दिए। व्यापारियों की माने तो शहर के मुख्य बाजारों में रोजाना 60 हजार से अधिक ग्राहक खरीदारी करने आते हैं, लेकिन बुधवार को 40 फीसदी कम ग्राहक बाजार पहुचे हैं। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बाल किशन गुप्ता का कहना है कि बुधवार को बाजारों में कम ग्राहक पहुंचे हैं, जिससे कारोबार भी प्रभावित हुआ है। वहीं, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संदीप बंसल ने बताया कि सर्दी के कारण बुधवार को कम ग्राहक बाजारों में आए हैं।

रैन बसेरों में ठंड से बचाव के लिए हीटर-अलाव का इंतजाम

रैन बसेरों में नगर निगम ने ठंड से बचाव के लिए हीटर और अलाव का इंतजाम किया है। वहां ठहरने वाले लोगों को गर्म पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। खाना गर्म करने के लिए गैस सिलेंडर भी है। शहरी क्षेत्र में निगम के 22 रैन बसेरे हैं। इनकी निगरानी के लिए अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को नोडल अधिकारी बनाया है। सभी रैन बसेरों में लोग रह रहे हैं। रैन बसेरों में कंबल और बेड का इंतजाम भी है। नगर आयुक्त ने बताया कि रैन बसेरों के अलावा शहर में 118 स्थानों पर अलाव भी जलाए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें