चेकिंग के लिए रोकने पर डिलीवरी ब्वॉय ने गार्डों के हाथ तोड़े
टीला मोड़ थानाक्षेत्र में दो डिलीवरी ब्वॉय ने चेकिंग के लिए रोके जाने पर गार्डों पर हमला कर दिया। उन्होंने दो गार्डों के हाथ तोड़े और अन्य को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर पांच आरोपियों को...
ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थानाक्षेत्र में दो डिलीवरी ब्वॉय ने सोसाइटी के गेट पर चेकिंग के लिए रोकने पर गार्डों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने अपने साथी बुलाकर दो गार्डों के हाथ तोड़ दिए और महिला गार्ड समेत दो अन्य को भी गंभीर चोट आई है। सोमवार शाम की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाग राणप लोनी निवासी अमित ने पर्ल रेजिडेंसी, कोयल एंक्लेव में सिक्योरिटी सुपरवाइजर हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम लगभग चार बजे दो डिलीवरी ब्वाय डी टॉवर में आए थे। दोनों तेजी से बाइक दौड़ा रहे थे। सिक्योरिटी गार्ड ने रोका और चेकिंग करने के लिए दोनों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। वह दूसरे गार्ड के साथ बचाव को पहुंचे तो आरोपियों ने फोन कर अपने कई साथियों को बुला लिया। डंडे व सरिया से मारपीट कर चार लोगों को घायल कर दिया। शोर शराबा होने पर भीड़ जुटने लगी तो हमलावर हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। अमित और आशीष के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि महिला गार्ड समेत दो अन्य भी घायल हुए हैं। एसीली शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर डिलीवरी ब्वाय प्रशांत व लवकुश निवासी पसोंडा, अंकित निवासी बंथला, चाहत निवासी शहीदनगर व अमित को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की भी वीडियो के आधार पर पहचान के प्रयास कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।