फर्जी दस्तावेज बनाकर डीयू प्रोफेसर की जमीन बेच डाली
गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र में एक असिस्टेंट प्रोफेसर की जमीन फर्जी दस्तावेज बनाकर बेची गई। आरोपी ने पीड़िता के पिता के निधन के बाद फर्जी वारिसान बनाया और अदालत में केस चलने के बावजूद एक तिहाई जमीन...
गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र में फर्जी दस्तावेज बनाकर दिल्ली यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर की जमीन बेचने का मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक पिता के देहांत के बाद आरोपी ने फर्जी वारिसान बनाया, जिसके संबंध में कोर्ट में केस चल रहा है। इसके बावजूद आरोपी ने एक तिहाई जमीन का बैनामा कर दिया। पुलिस आयुक्त के आदेश पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एएफ-ब्लॉक शालीमार बाग दिल्ली निवासी डॉ. शबाना आजमी का कहना है कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता शाकिर अली का देहांत हो चुका है। उनके कोई बेटा नहीं था। उनकी वारिस सिर्फ वह और उनकी बहन जीनत अमान है। डॉ. शबाना आजमी के मुताबिक खुरैजी खास पूर्वी दिल्ली निवासी नौशाद अली बेईमान तथा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो खुद को उनके पिता शाकिर अली का बेटा बताता है। डॉ. शबाना के मुताबिक उनके पिता मसूरी गांव में खसरा संख्या-378 में 0.9750 हेक्टेयर जमीन के मालिक और काबिज थे। आरोप है कि नौशाद अली ने उनके पिता की जमीन हड़पने के लिए वारिसान के फर्जी दस्तावेज बनवाए थे, जिसके संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया था। यह केस अदालत में विचाराधीन है।
डॉ. शबाना आजमी का कहना है कि कोर्ट में केस विचाराधीन होने के चलते नौशाद अली ने 12 अगस्त 2024 को जमीन का एक तिहाई हिस्सा यासीनगढ़ी डासना निवासी आसिफ अली को बेच दिया। आरोप है कि नौशाद को जमीन बेचने का कोई अधिकार नहीं था, इसके बावजूद उसने जमीन हड़पने की साजिश रचकर आसिफ अली, ओमकार नाथ, मोबम्मद अनस त्यागी और मोहम्मद शोएब त्यागी के साथ मिलकर फर्जी एग्रीमेंट बनाकर जमीन बेच दी। नौशाद का रजस्व अभिलेखों में नाम दर्ज नहीं है। फर्जी एग्रीमेंट और बैनामे की प्रति प्राप्त होने पर उन्होंने डीएम को शिकायत दी। डॉ. शबाना आजमी के मुताबिक पता लगने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। थक-हारकर पीड़ित असिस्टेंट प्रोफेसर ने पुलिस आयुक्त से कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।