Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsDelhi-Saharanpur Road in Loni Faces Severe Damage and Traffic Disruptions

दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर गड्ढे और जलभराव से हादसे हो रहे

दिल्ली-सहारनपुर मार्ग का लोनी में एक हिस्सा गहरे गड्ढों और जलभराव से प्रभावित है, जिससे आवागमन में कठिनाई हो रही है। स्थानीय लोग मरम्मत की मांग कर रहे हैं। बारिश के कारण स्थिति और बिगड़ गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 25 Nov 2024 08:09 PM
share Share
Follow Us on

लोनी। दिल्ली-सहारनपुर मार्ग का लोनी में करीब छह किलोमीटर का हिस्सा है। इस हिस्से पर गहरे गड्ढे और जलभराव से हादसे हो रहे। इससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा। स्थानीय लोगों ने जल्द मार्ग की मरम्मत की मांग उठाई है, ताकि सहूलियत मिल सके। लोनी को दिल्ली से जोड़ने के लिए दिल्ली-सहारनपुर मुख्य मार्ग है। यह मार्ग लोनी क्षेत्र में पुस्ता चौकी से लेकर लोनी बार्डर तक लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। मार्ग पर बलरामनगर, राशिद गेट, अशोक विहार, इंद्रापुरी, शिवविहार मेट्रो स्टेशन, जवाहरनगर, गुलाब वाटिका और लोनी बॉर्डर के सामने गड्ढे बन गए हैं। शिवविहार मेट्रो स्टेशन के पास क्षतिग्रस्त मार्ग पर एक सप्ताह से गंदा पानी भरा हुआ है, जिसके कारण इस मार्ग से आवागमन की समस्या अधिक बढ गई है।

लोगों का कहना है कि गंदे पानी से भरे गड्ढों में फंसने के कारण दोपहिया, ई-रिक्शा, ऑटो और टेंपो पलट जाते हैं। इससे लोग चोटिल हो रहे हैं और वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। बारिश के दिनो में यह मार्ग इंद्रापुरी से लेकर गुलाब वाटिका कॉलोनी के सामने तक गंदा नाला बन जाता है। मार्ग पर कई-कई दिनों तक तीन-तीन फुट तक पानी भरा रहता है। क्षेत्रवासी इस मार्ग का फिर से निर्माण कराने की मांग कर रहे, लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही।

मार्ग की मरम्मत के लिए 4.82 करोड़ रुपये मिले थे : लोकसभा चुनाव से पूर्व एनएचएआई ने इस मार्ग की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को 4.82 करोड़ रुपये दिए थे। कुछ दिन मामला चुनाव आचार संहिता के कारण अटका रहा। उसके बाद तीन माह बारिश में निकल गए। बारिश के बाद विभाग ने धीमी गति से गड्ढों को भरने का कार्य शुरू किया, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है। वार्ड-41 के सभासद अंकुश जैन का कहना है कि यह मार्ग लोनी की लाइफलाइन है। इससे हजारों वाहन गुजरते हैं। ऐसे में जल्द मार्ग की मरम्मत होनी चाहिए। अधिशासी अधिकारी केके मिश्रा का कहना है कि सीवर लाइन चोक होने से सड़क पर पानी भर गया था। लाइन की सफाई कराकर पानी निकलवाया जा रहा, जिससे राहत मिल सके। गड्ढों में फंसकर वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे

रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र की यंग रूलर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र यादव का कहना है कि लोनी के रूपनगर और आर्यनगर औद्योगिक क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में उद्योग हैं। इनमें रोजाना कच्चा और पक्का माल आता-जाता है। उनका कहना है कि दिल्ली-सहारनपुर रोड के गड्ढों में फंसने के कारण माल लाने वाले वाहन अक्सर पलटकर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। इससे आर्थिक नुकसान होता है। मार्ग को तत्काल ऊंचा उठाकर चार लेन का बनाया जाना चाहिए।

गै्रप- के कारण बंद है मरम्मत का कार्य

पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता राजाराम का कहना है कि मार्ग की मरम्मत का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है। शिवविहार मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव की समस्या थी। यहां के गड्ढे तो भरे गए, लेकिन पूर्णतया: मरम्मत नहीं हो पाई। ग्रैप-4 के कारण कार्य बंद है। उन्होंने बताया कि मार्ग पर नगर पालिका की सीवर लाइन और नालों का गंदा पानी भर जाता है। जब तक इसर समस्या का समाधान नहीं होगा, मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की दिक्कत भी बनी रहेगी।

दिल्ली-सहारनपुर रोड की मरम्मत जारी है। काफी कार्य पूर्ण हो चुका है। बाकी बचे कार्य को भी ग्रैप-4 हटते ही तेजी के साथ पूरा कराया जाऐगा।

-नंदकिशोर गुर्जर, विधायक, लोनी

ग्रैप की पाबंदियां हटते ही इस मार्ग की मरम्मत का काम तेजी से किया जाएगा, ताकि यहां से निकलने वाले लोगों का परेशानी का सामना न करना पड़े। -राजेंद्र शुक्ला, एसडीएम, लोनी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें