Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsDelhi-Meerut Expressway Driver and Owner Booked for Risky Passenger Pickup

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सवारी बैठाने पर मुकदमा

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहन चालक सवारी भरकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐसे ही मामले में चालक और मालिक के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में केस दर्ज कराया है। पहले भी सात...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 29 Aug 2024 05:54 PM
share Share
Follow Us on

ट्रांस हिंडन। कार्रवाई के बाद भी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे डीएमई पर वाहन चालक वाहन रोककर सवारी भरकर लोगों की जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे ही एक मामले में यातायात निरीक्षक की तरफ से वाहन चालक व मालिक के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने सात मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ट्रैफिक इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह का कहना है कि बुधवार को शाम के समय दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 62 के पास एक टेक्सी का चालक बीच हाईवे पर गाड़ी रोककर सवारी बैठा रहा था। यातायात पुलिस ने उसकी वीडियो बनाकर चालान कर दिया। गाड़ी के मालिक अहजर और चालक तस्लीम खान निवासी सदर तहसील जनपद रामपुर के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में केस दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें