डीएमई की ग्रिल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
इंदिरापुरम पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के डिवाइडर से ग्रिल चुराने के आरोप में आमिर नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसे एक्सप्रेसवे की निगरानी करने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी...
ट्रांस हिंडन। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) के डिवाइडर पर लगी ग्रिल चुराने के आरोप में थाना इंदिरापुरम पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को एक्सप्रेसवे की निगरानी करने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने रंगे हाथ पकड़ा था। कंपनी की ओर से ही उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस के मुताबिक डीएमई का रखरखाव करने वाली कंपनी के प्रबंधक शिवबली मौर्य ने नोएडा के छिजारसी में रहने वाले आमिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिवबली का कहना है कि उनकी टीम 10 अक्तूबर की रात को ग्रस्त कर रही थी। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में सीआईएसएफ कट के पास रात साढ़े नौ बजे एक व्यक्ति ग्रिल को काटता हुआ दिखा। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रिल काटने के आरोपी को पकड़ लिया पूछताछ में उसने अपना नाम आमिर निवासी छिजारसी बताया। काटी गई ग्रिल के साथ टीम ने उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दी और इंदिरापुरम थाने ले गए। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। उसके बाकी साथियों की भी पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।