Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsDelhi Development Authority Defeats East Delhi Cricket Association by Seven Wickets in Ghaziabad

डीडीए ने ईस्ट दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन को सात विकेट से हराया

गाजियाबाद में नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने ईस्ट दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन को सात विकेट से हरा दिया। अरुण कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 27 Aug 2024 05:11 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। नेहरू स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मैच में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने ईस्ट दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन को सात विकेट से हरा दिया। मैच में घातक गेंदबाजी कर चार विकेट लेने वाले अरुण कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। नेहरू नगर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बीआर शर्मा हॉट वेदर कप का आयोजन हो रहा है। मंगलवार को क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी और ईस्ट दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के बीच मुकाबला खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ईस्ट दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन की टीम डीडीए के गेंदबाजों के सामने 29.2 ओवर में मात्र 86 रन पर सिमट गई। उसकी तरफ से कप्तान सिद्धांत देव ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली। अरुण कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए सात ओवर में आठ रन देकर चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। शिवांश ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीडीए की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। रोनित ने 34, मोहित पाल ने 22 एवं सुरेश कोहली ने 21 रन का योगदान दिया। ईस्ट दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से यश ने दो विकेट झटके। डीडीए के गेंदबाज अरुण कुमार को घातक गेंदबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें