स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली बार्डर सील, जांच जारी
स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर सोमवार रात दिल्ली बार्डर को सील कर दिया गया। दिल्ली आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई। वहीं टीएचए के मॉल, मल्टीप्लेक्स, मेट्रो, बस स्टेशन और होटल में जांच...
स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर सोमवार रात दिल्ली बार्डर को सील कर दिया गया। दिल्ली आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई। वहीं टीएचए के मॉल, मल्टीप्लेक्स, मेट्रो, बस स्टेशन और होटल में जांच की गई। स्वतंत्रता दिवस पर सभी अधिकारियों को सर्तक रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को एसपी सिटी आकाश तोमर के नेतृत्व में वैशाली और कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर डॉग स्क्वायड के साथ जांच की गई। इस दौरान डीएमआरसी और सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद थे। एसपी सिटी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से मेट्रो पार्किंग को बंद करवाया गया है। मंगलवार शाम पांच बजे के बाद सीमाएं खोल दी जाएगी। छह सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती एसपी सिटी ने बताया कि 15 अगस्त पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिल्ली सीमा क्षेत्र में तीन सौ सिविल पुलिस के साथ 300 यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सोमवार शाम से ही यूपी गेट, कौशांबी, आनंद विहार, मोहन नगर, वैशाली और साहिबाबाद समेत अन्य स्थानों पर वाहनों की जांच की जा रही है। वाहनों की डिग्गी की भी तलाशी ली जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।