सर्विस रोड का काम शुरू नहीं हो सका
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में सर्विस रोड का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है। चार महीने बीतने के बाद भी प्राधिकरण ने सर्वेक्षण पूरा नहीं किया है। यह रोड सिटी फॉरेस्ट से हिंडन रिवर मेट्रो...
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में सर्विस रोड बनाने का काम शुरू नहीं हो सका है। अब तक प्राधिकरण इस योजना का सर्वे भी नहीं किया, जबकि पहले चरण में सिटी फॉरेस्ट से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन तक सर्विस रोड बननी थी। राजनगर एक्सटेंशन का मुख्य मार्ग दिल्ली-मेरठ रोड से जीटी रोड को जोड़ता है। इस मुख्य मार्ग पर दिल्ली बार्ड से बनाई गए एलिवेटेड रोड भी करहेड़ा पर उतरती है। ऐसे में राजनगर एक्सटेंशन के मुख्य मार्ग पर जीटी रोड और एलिवेटेड के रास्ते दिल्ली जाने वाले वाहनों का दबाव सबसे अधिक रहता है, जिससे जाम की समस्या बनी रहती है। यह समस्या सुबह और शाम के वक्त सबसे अधिक होती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए ही जीडीए इस मुख्य मार्ग पर सर्विस रोड बनाने की योजना पर काम शुरू किया था। पहले चरण में इस मार्ग पर सिटी फॉरेस्ट से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन तक सर्विस रोड बनाने की योजना बनाई, लेकिन चार महीने बाद भी प्राधिकरण अभी तक सर्वे पूरा नहीं कर सका है। जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह का कहना है कि इस मामले में जल्द काम होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।