Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsDelay in Service Road Construction in Rajnagar Extension Ghaziabad

सर्विस रोड का काम शुरू नहीं हो सका

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में सर्विस रोड का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है। चार महीने बीतने के बाद भी प्राधिकरण ने सर्वेक्षण पूरा नहीं किया है। यह रोड सिटी फॉरेस्ट से हिंडन रिवर मेट्रो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 17 Dec 2024 04:53 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में सर्विस रोड बनाने का काम शुरू नहीं हो सका है। अब तक प्राधिकरण इस योजना का सर्वे भी नहीं किया, जबकि पहले चरण में सिटी फॉरेस्ट से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन तक सर्विस रोड बननी थी। राजनगर एक्सटेंशन का मुख्य मार्ग दिल्ली-मेरठ रोड से जीटी रोड को जोड़ता है। इस मुख्य मार्ग पर दिल्ली बार्ड से बनाई गए एलिवेटेड रोड भी करहेड़ा पर उतरती है। ऐसे में राजनगर एक्सटेंशन के मुख्य मार्ग पर जीटी रोड और एलिवेटेड के रास्ते दिल्ली जाने वाले वाहनों का दबाव सबसे अधिक रहता है, जिससे जाम की समस्या बनी रहती है। यह समस्या सुबह और शाम के वक्त सबसे अधिक होती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए ही जीडीए इस मुख्य मार्ग पर सर्विस रोड बनाने की योजना पर काम शुरू किया था। पहले चरण में इस मार्ग पर सिटी फॉरेस्ट से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन तक सर्विस रोड बनाने की योजना बनाई, लेकिन चार महीने बाद भी प्राधिकरण अभी तक सर्वे पूरा नहीं कर सका है। जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह का कहना है कि इस मामले में जल्द काम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें