आरटीई के पहले चरण के बच्चों को नहीं मिले ऑफर लेटर
गाजियाबाद में आरटीई के पहले चरण में चयनित 3035 बच्चों के अभिभावक ऑफर लेटर लेने के लिए भटक रहे हैं। 24 दिसंबर को लकी ड्रॉ हुआ था, और 27 दिसंबर तक ऑफर लेटर देने थे, लेकिन शिक्षा विभाग अब भी तैयार नहीं...
- पहले चरण में 3035 बच्चों का हुआ है चयन, ऑफर लेटर के लिए भटक रहे अभिभावक - 24 दिसंबर को हुआ था लकी ड्रॉ, 27 दिसंबर तक देने थे ऑफर लेटर
गाजियाबाद, गुलशन भारती। बीते वर्ष की तरह इस बार भी जिले में आरटीई के पहले चरण के तहत चयनित बच्चों के अभिभावक ऑफर लेटर लेने के लिए भटक रहे हैं, मगर सात दिन में भी बेसिक शिक्षा विभाग 3035 ऑफर लेटर नहीं बना पाया है। आरोप है कि शिक्षा विभाग अभी 10 दिन और इंतजार करने की बात कह रहा है, जबकि 27 दिसंबर तक ऑफर लेटर का वितरण कर दिया जाना था। ऐसे में दाखिलों में भी देरी होना लाजिमी है।
जिले में निशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के दाखिले चार चरण में होने हैं। पहले चरण के लिए 24 दिसंबर को लक्की ड्रॉ हुआ, जिसमें 3035 बच्चों का चयन हुआ। ऑफर लेटर 27 दिसंबर तक दे दिए जाने थे, मगर चयनित बच्चों के अभिभावक रोजाना शिक्षा विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। शिक्षा विभाग अभी तक किसी भी अभिभावक को ऑफर लेटर नहीं दे पाया और बिना ऑफर लेटर के दाखिला नहीं मिल सकता। हालांकि इस बार दाखिलों के लिए चरण वार समयसीमा तय नहीं की गई है, मगर 27 दिसंबर को ऑफर लेटर मिलने के बाद अगले ही दिन से दाखिले शुरू हो जाते। ऐसे में अभिभावकों को डर है कि कहीं ज्यादा समय बीत गया तो स्कूल समय खत्म होने का बहाना बनाकर उनके बच्चों को दाखिला देने से मना न कर दें। जीपीए अध्यक्ष सीमा त्यागी ने कहा कि पहले चरण में ही आवेदन से लेकर स्कूल मैपिंग और ऑफर लेटर देने तक शिक्षा विभाग की ऐसी लापरवाही है तो कैसे बच्चों को समय पर दाखिला मिल पाएगा और कैसे समय पर बच्चों की पढ़ाई शुरू हो पाएगी। आरटीई के लिए बनाई गई समय-सीमा का पालन नहीं करने पर शासन को शिक्षा विभाग पर सख्ती करनी चाहिए।
--
हफ्तेभर में भी तैयार नहीं हो सके ऑफर लैटरः
लक्की ड्रॉ के एक हफ्ते बाद भी शिक्षा विभाग बच्चों के ऑफर लेटर तैयार नहीं करा पाया है। अभिभावक रोजाना शिक्षा विभाग और बीआरसी केंद्र पर जाकर पूछताछ करते हैं तो अधिकारी उन्हें 10-15 दिन इंतजार करने की बात कहकर वापस भेज देते हैं। अभी तक एक भी बच्चे को ऑफर लेटर नहीं दिया है। बता दें कि पहले चरण के आवेदन एक से 19 दिसंबर तक लिए गए। उसके बाद 24 दिसंबर को लक्की ड्रॉ हुआ। ऑफर लेटर देने की तिथि 27 दिसंबर थी।
--
बीते सत्र भी यही थे हालात, नहीं हुआ सुधारः
शिक्षा विभाग की लेटलतीफी के बीते सत्र भी यही हालात में। इसमें अभी भी कोई सुधार नहीं हुआ है। बीते सत्र में 26 फरवरी 2024 को लक्की ड्रॉ हुआ था और नौ मार्च दाखिलों की अंतिम तिथि थी। उस वक्त भी नौ मार्च के बाद ही ऑफर लेटर मिल सके थे। आरटीई दाखिलों की प्रक्रिया में हर साल शिक्षा विभाग की लापरवाही और लेटलतीफी सामने आती है और हर बार शिक्षा विभाग नए सत्र में सख्ती बरतने की बात करता है, बावजूद इसके कोई सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा है।
बड़ी संख्या होने के चलते ऑफर लेटर बनाने में समय लग रहा है। दो-तीन दिन में सभी ऑफर लेटर बनकर तैयार हो जाएंगे। इसके बाद अभिभावकों को वितरण कर दिया जाएगा। इस बार ऑफलाइन ही वितरण होगा।
- ओपी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।