Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsDelay in Birth and Death Certificates in Ghaziabad Due to Administrative Report Issues

जन्म और मृत्यु प्रमाण देरी से बन रहे

गाजियाबाद में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों की प्रक्रिया में देरी हो रही है। लोगों को कलेक्ट्रेट में रिपोर्ट लगवाने के लिए आना पड़ रहा है। एसडीएम दफ्तर से रिपोर्ट में समय लग रहा है, जिससे नागरिकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 15 Jan 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। प्रशासन की रिपोर्ट देरी से लगने के कारण जन्म और मृत्यु प्रमाण देरी से बन रहे हैं। बुधवार को कुछ लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और रिपोर्ट लगवाने की मांग की। जन्म और मृत्यु प्रमाण निगम के जोनल कार्यालय से बनाए जा रहे हैं। प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दिन तय निर्धारित हैं। इसके बाद जो प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं उसके लिए एसडीएम की रिपोर्ट लगवाई जाती है। लेकिन एसडीएम दफ्तर से रिपोर्ट लगने में समय लग रहा है। इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। नेहरूनगर निवासी राम कुमार शर्मा ने बताया दस दिन पहले आवेदन किया था, लेकिन रिपोर्ट नहीं लगी है। आरकेपुरम निवासी कपिल कुमार का कहना है कि जन्म प्रमाण पत्र बनवाना है। दो सप्ताह पहले आवेदन किया था। रिपोर्ट नहीं लग सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें