समस्याः पॉश इलाके में झुग्गियों से आग का बड़ा खतरा
इंदिरापुरम के नीतिखंड में खाली प्लॉटों पर बनी झुग्गियों ने स्थानीय लोगों के लिए खतरा पैदा कर दिया है। इन झुग्गियों के कारण असमाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ रही हैं और आग लगने का भी बड़ा खतरा है। जीडीए...
ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। इंदिरापुरम के नीतिखंड में खाली प्लॉटों पर दर्जनों झुग्गियां यहां के लोगों के लिए खतरा बनी हुई हैं। झुग्गियों के कारण यहां असमाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ गई है। साथ ही यहां आग लगने पर बड़े हादसे का भी खतरा बना हुआ है। नीतिखंड पॉश इलाका है, जहां बड़ी संख्या में लोग रह रहे हैं। कुछ खाली प्लॉट लोगों ने किराये पर दे दिए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग झुग्गी बनाकर रहने लगे हैं। शिकायतकर्ता दर्शन अवस्थी का कहना है कि झुग्गियां बसने से असमाजिक तत्वों की गतिविधि बढ़ गई है। झुग्गियों में आग लगने का भी खतरा है। झुग्गियां ज्वलनशील सामग्री से ही बनी हैं। सर्दियां आने वाली हैं और ऐसे में लोग तापने के लिए आग जलाकर या हीटर झुग्गियों में अंदर ही रखते हैं। ऐसे में आग लगने की आशंका बढ़ जाती है। झुग्गियों में आग लगती है तो आसपास रहने वाले लोगों के लिए भी यह बड़ा खतरा हो सकता है। पूर्व में गाजियाबाद में झुग्गियों में आग लगने की अधिकांश घटनाओं में बड़ा नुकसान हुआ है। जीडीए के अधिशासी अभियंता आलोक रंजन का कहना है कि शिकायत का संज्ञान ले लिया है। निरीक्षण कर झुग्गियों को हटाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।