दलित ने मंदिर में पूजा करने से रोकने का आरोप लगाया
ट्रांस हिंडन।संवाददाता। साहिबाबाद के भोपुरा में एक दलित ने मंदिर में भेदभाव का आरोप लगाते हुए पूजा करने से रोकने की शिकायत पुलिस से की है। पीड़ित का आरोप है कि पुजारी ने उन्हें 11 सितंबर को भगवान...
ट्रांस हिंडन। संवाददातासाहिबाबाद के भोपुरा में एक दलित ने मंदिर में भेदभाव का आरोप लगाते हुए पूजा करने से रोकने की शिकायत पुलिस से की है। पीड़ित का आरोप है कि पुजारी ने उन्हें 11 सितंबर को भगवान हनुमान को चोला चढ़ाने से रोक दिया। युवक ने शनिवार को तुलसी निकेतन चौकी पर मामले की शिकायत दी है।अरुण कुमार भारती अपने परिवार के साथ भोपुरा की एक सोसाइटी में रहते हैं। अरुण 11 सितंबर की शाम अपने परिवार के साथ एक मंदिर में पूजा करने गये थे। इस दौरान वहां मौजूद पुजारी ने युवक को पूजा करने से रोक दिया। युवक के विरोध करने पर पुजारी ने युवक को जातिसूचक शब्द कहे और मंदिर से भगा दिया। इस दौरान आसपास के कई लोग इकठ्ठा हो गए और वहां मौजूद लोगों ने भी युवक को पूजा ना करने देने की बात कही और दोबारा मंदिर पर ना आने की बात कही। पुजारी ने कहा कि ये मंदिर तुम लोगों के लिए नहीं है। इसके बाद युवक ने अपने समाज के लोगों से मिलकर बात की और शनिवार को तुलसी निकेतन चौकी पर मामले की जानकारी दी। युवक का आरोप है कि पुजारी लगातार जातिवाद को बढ़ावा देता है और लोगों से भेदभाव करता है। पुजारी मंदिर पर अपना कब्जा जताता है। ऐसे में पुजारी पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। एसएचओ दिनेश सिंह ने बताया मामला सामने आया है, मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।