Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsDaily Over 50 Aadhar Cards Created at New Era Market Post Office

मुख्य डाक घर में आधार बनाने के साथ अपडेट कराने वालों की भी संख्या बढ़ रही

गाजियाबाद के नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाक घर में रोज़ाना 50 से अधिक नए आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा, बड़ी संख्या में लोग अपने आधार में नाम और नंबर अपडेट कराने के लिए भी आ रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 18 Jan 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on

- नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाक घर में रोज़ाना 50 से अधिक आधार बनाए जा रहे - इसके अलावा कई लोग अपने आधार में नाम, नंबर अपडेट कराने पहुंच रहे हैं

गाजियाबाद, संवाददाता। नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाक घर में आधार बनाने के साथ अपडेट कराने वालों की भी संख्या बढ़ रही है।डाक घर में पिछले कुछ दिनों से रोजाना 50 से अधिक नए आधार बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग आधार में अपडेट कराने के लिए भी आ रहे हैं।

नवयुग मार्केट स्थित मुख्य डाक घर शहर के अतिव्यस्त डाक घरों में आता है।इस डाक घर में रोज़ाना बड़ी संख्या में लोग आधार कार्ड बनाने के लिए आते हैं। इसके अलावा डाक घर में विभाग द्वारा संचालित कई कल्याणकारी योजनाओं में खाता खुलवाने के लिए भी आते हैं।मुख्य प्रधान डाक घर के सीनियर पोस्ट मास्टर मनीष कुमार सिंह ने बताया कि डाक घर में छोटे बच्चों के बाल आधार से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाता है।इसके अलावा यहां आधार में अपडेट कराने की भी सुविधा है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से डाक घर में आधार बनाने वालों की संख्या बढ़ी है। रोजाना 50 से अधिक आधार बनाए जा रहे हैं। पहले 40 के आसपास आधार बनते थे।इसके अलावा 30 से 35 लोग रोजाना आधार में अपडेट कराने के लिए आ रहे हैं। जिसमें नाम, नंबर,बायोमैट्रिक अपडेट शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें