साइबर ठगों ने युवक से नौ लाख रुपये हड़पे
गाजियाबाद में वसुंधरा निवासी राहत अली खान ने डी मार्ट के कस्टमर केयर नंबर को गूगल पर खोजा। फोन पर बात करने वाले ठगों ने उन्हें एक लिंक भेजा, जिससे उनका फोन हैक हुआ और उनके बैंक खातों से 8.97 लाख रुपये...
गाजियाबाद। वसुंधरा निवासी एक व्यक्ति को डी मार्ट का कस्टमर केयर नंबर गूगल से सर्च करना महंगा पड़ गया। पीड़ित ने उस नंबर पर फोन किया तो शातिरों ने उन्हें समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर एक लिंक भेजा, जिसके जरिये पीड़ित का फोन हैक कर खाते से 8.97 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, वसुंधरा के रहने वाले राहत अली खान ने शिकायत दी है कि 30 अक्तूबर को उन्होंने डी मार्ट के कस्टमर केयर का फोन नंबर लेने के लिए गूगल पर सर्च किया। वहां से जो नंबर मिला, उन्होंने उस पर संपर्क किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने उनकी समस्या का समाधान करने की बात कही और फिर दूसरे नंबर से फोन किया। फोन करने वाले ने खुद को डी-मार्ट से बताया और फिर व्हाट्सएप पर अलग-अलग नंबरों से फोन करके कस्टमर सपोर्ट नाम से एक लिंक भेजकर एप डाउनलोड करने के लिए कहा। लिंक पर क्लिक करने के बाद उन्हें पता चला कि यह कोई एप नहीं है। इसके बाद उनके तीन संयुक्त बैंक खातों से कुल 8.97 लाख रुपये निकल गए। मोबाइल पर मेसेज आने पर उन्हें ठगी का पता चला। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। साथ ही ठगी गई रकम फ्रीज कराने का प्रयास है। साथ ही जिन खातों में रकम गई है, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।
ग्रुप से जोड़कर साइबर ठगों ने 70 हजार ठगे
अशोक नगर के रहने वाले क्षितिज अग्रवाल से साइबर ठगों ने 70,298 रुपये ठग लिए। शातिरों ने फोन करके उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर निवेश करने के लिए और फिर कई बार में रुपये ट्रांसफर कर लिए। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि मामले में साइबर सेल की टीम जांच में लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।