Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCyber Fraud Man Duped of 18 69 Lakhs in Trading Account Scam

शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा देकर साढ़े 18 लाख की ठगी

गाजियाबाद में एक व्यक्ति को ट्रेडिंग खाता खोलने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 18.69 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने कई खातों में पैसे ट्रांसफर किए। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 23 Feb 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा देकर साढ़े 18 लाख की ठगी

गाजियाबाद। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को ट्रेडिंग खाता खुलकर शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा देकर 18.69 लाख रुपये ठग लिए। शातिरों ने कई खातों में रकम ट्रांसफर की। ठगी का ऐहसास होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, श्याम पार्क एक्सटेंशन के रहने वाले नवीत राज ने शिकायत दी है कि छह जनवरी को उनके मोबाइल पर राहुल पटेल नामक व्यक्ति ने फोन किया। उसने कहा कि उनकी कंपनी शेयर मार्केट में सलाह देने का काम करती है, जिससे लोगों को बड़ा मुनाफा होता है। इसके बदले कंपनी केवल 20 फीसदी कमीशन लेती है। फिर शातिर राहुल पटेल ने अपना सीनियर बताकर अजय पटेल नाम के व्यक्ति से बात कराने की बात कही। नौ जनवरी की दोपहर करीब 2.27 बजे अजय पटेल नाम के व्यक्ति ने व्हाट्सएप फोन किया और अपनी बातों में फंसाकर कंपनी में एक ऑफ लाइन खाता खोलने के लिए राजी कर लिया। उन्होंने बताया कि 20 हजार रुपये देकर दस लाख की ट्रेडिंग लिमिट मिलेगी। फिर प्रदीप नाम के व्यक्ति ने व्हाट्सएप फोन कर आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक केंसिल चेक मांगा। यह देने पर शातिरों ने एक फर्जी क्लाइंट आईडी भेज दी। मैंने कई बार ट्रेडिंग खाते की जानकारी पूरी लेकिन वह गुमराह करते रहे, लेकिन खाता नहीं खोला। फिर मेरे खाते से करीब आठ बार में 18.69 लाख रुपये कई खातों में ट्रांसफर कर लिए। एडीसीपी क्राइम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है। उनकी जांच कर रकम फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें