Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCyber Fraud in Sahibabad Two Victims Lose Over 2 Lakh Rupees

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी

ट्रांस हिंडन, संवाददाता।साहिबाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले दो लोगों को साइबर अपराधियों ने रकम ऐंठ ली। एक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 31 Jan 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी

ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले दो लोगों को साइबर अपराधियों ने रकम ऐंठ ली। एक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 73 हजार रुपये ठग लिए। दूसरे मामले में बीमाकर्मी बताकर 2.03 लाख की ठगी कर डाली। पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की है। अर्थला निवासी विजयपाल कनौजिया ने बताया कि बीते साल सितंबर में व्हाट्सऐप पर अनजान नंबर से फोन आया था। कॉल करने वाले ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया और डिटेल हासिल कर ली। इसके बाद उनके खाते से 73 हजार 273 रुपये ट्रांसफर कर लिए। खाते से पैसे कटने का मैसेज आने पर उन्हें ठगी का पता चला। जनकपुरी निवासी राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि 30 दिसंबर को उसके पास एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को बीमा कंपनी का कर्मी बताया। साथ ही, के्रडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी। आरोपी ने एक लिंक भेजा और उस पर क्लिक कर उनके चार बैंक खातों से दो लाख तीन हजार 543 रुपये ट्रांसफर कर लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें