Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादCustomer Defrauded of 17 500 at Tile Shop in Sahibabad

दुकान पर सामान लेने गए ग्राहक से 17 हजार की ठगी

साहिबाबाद के पाईप मार्केट में एक ग्राहक के साथ टाइल्स की दुकान पर 17,500 रुपये की ठगी हुई। एक युवक ने खुद को दुकान का कर्मचारी बताकर पैसे लिए और भाग गया। पीड़ित को जब पता चला कि आरोपी दुकान पर काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 21 Oct 2024 05:18 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में पाईप मार्केट से सामान खरीदने गए एक ग्राहक के साथ टाइल्स की दुकान पर साढ़े 17 हजार रुपये की ठगी हो गई। यहां मौजूद एक युवक ने दुकान कर्मचारी बनकर पीड़ित से रुपये लिए और फरार हो गया। राजेंद्रनगर सेक्टर तीन निवासी गौरव ने बताया कि वह टाइल्स लेने के लिए गए थे। इस दौरान दुकान में मौजूद व्यक्ति ने उन्हें टाइल्स दिखाईं। थोड़ी ही देर में व्यक्ति ने टाइल्स पसंद करा कर पर्चे पर टाइल्स का हिसाब करने के लिए कहा। उन्होंने व्यक्ति को करीब साढ़े 17 हजार रुपये दे दिए। आरोपी बाकी लोगों को सामान देने की बात कहकर दुकान से चला गया। पीड़ित ने खरीदे गए सामान को जल्द ही उसके बताए पते पर भेजने के लिए काउंटर पर बैठे दुकानदार से कहा तो उसने सामान के पैसे मांगे। अचानक दोबारा पैसे मांगने पर वह भौचक्का रह गया और जब उसने कहा कि पैसे तो वह दुकान में मौजूद उनके कर्मचारी को दे चुका है तो ठगी का पता चला। दुकानदार ने बोला कि जिस व्यक्ति को उन्होंने पैसे दिये हैं वह तो उनकी दुकान पर काम ही नहीं करता। पुलिस दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें