Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCrews Body trade gang exposed five arrested

शिकंजा : देह व्यापार गिरोह का खुलासा, पांच गिरफ्तार

गाजियाबाद | वरिष्ठ संवाददाता सिहानी गेट थाना पुलिस ने एस्कार्ट सर्विस के नाम पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 28 Oct 2020 11:50 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद | वरिष्ठ संवाददाता

सिहानी गेट थाना पुलिस ने एस्कार्ट सर्विस के नाम पर देह व्यापार से जुड़े एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। लोनी विधायक ने इस गिरोह के चंगुल में फंसी युवती को बचाने के बाद बुधवार सुबह मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर गिरोह में शामिल दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी लोग राजनगर एक्सटेंशन की रेजिडेंसी सोसाइटी में रह रहे थे।

क्षेत्राधिकारी द्वितीय अवनीश कुमार ने बताया कि आरोपियों के चंगुल से छूटकर पीड़ित युवती मंगलवार देर रात पुलिस के पास पहुंची थी। पीड़िता ने बताया कि वह करीब दो-ढाई साल से गिरोह के सरगना लकी के संपर्क में है। इस दौरान आरोपी ने बलपूर्वक ना केवल उसका यौन शोषण किया है, बल्कि उसे प्रताड़ित कर अनैतिक देह व्यापार भी कराया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया और आरोपियों की धरपकड़ के लिए तीन टीम रवाना कर दीं।

इनमें से दो टीम तो खाली हाथ लौटी, जबकि तीसरी टीम ने राजनगर एक्सटेंशन की रेजिडेंसी सोसाइटी में दबिश देकर मुख्य आरोपी लकी और उसके दो साथियों निशांत और मोहित के अलावा दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी भी एक आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है।

विवेचना के दौरान खुलेंगी गिरोह की परतें : क्षेत्राधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि पीड़िता ने खुद कबूल किया है कि हालतक वह खुद इस गिरोह का हिस्सा रही है। उसने गिरोह में शामिल सभी आरोपियों की यह कहते हुए पहचान की है कि वह सब उसके साथी रहे हैं। ऐसे में यह विवेचना का विषय है कि गिरोह में फूट कैसे पड़ी और पीड़िता आरोपियों के चंगुल से बाहर कैसे आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें