Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCourt Orders Report Against Five for Fraudulent Sale of Mini Truck in Modinagar

फर्जी तरीके से मिनी ट्रक बेचकर हड़पे 4.82 लाख

-कोर्ट के आदेश पर पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज मोदीनगर। फर्जी तरीके से मिनी

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 19 Feb 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी तरीके से मिनी ट्रक बेचकर हड़पे 4.82 लाख

-कोर्ट के आदेश पर पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज मोदीनगर। फर्जी तरीके से मिनी ट्रक बेचकर एक व्यक्ति से 4.82 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर मोदीनगर कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

गांव शाहजहांपुर निवासी विशाल कुमार के अनुसार, उनके कामकाज के लिए मिनी ट्रक की जरूरत थी। इसके चलते वह मसूरी गाजियाबाद में स्थित एक गोदाम में पहुंचे, जहां फाइनेंस कंपनी की तरफ से किस्त जमा नहीं होने पर वाहनों को खींचकर रखा जाता था। पीड़ित का कहना है कि उन्हें एक मिनी ट्रक पसंद आया। जानकारी करने पर पता चला कि मिनी ट्रक एक फाइनेंस कंपनी के अधीन है। पीड़ित ने मामले में कंपनी के लोगों से बातचीत की और 4.82 लाख में रुपये सौदा हो गया। पीड़ित ऑनलाइन रुपये दे दिए। इसके बाद गोदाम का किराया और टैक्स भी पीड़ित ने दिया। उसका कनहा है कि कुछ दिन पहले वह माल लेकर लौट रहा था। मोदी मंदिर के निकट कार सवारों ने मिनी ट्रक रोक लिया और किस्त नहीं देने की बात कहते हुए मिनी ट्रक साथ ले गए। जानकारी करने पर पता चला कि मिनी ट्रक पर लोन बकाया है। पीड़ित ने कंपनी के लोगों से रुपये वापस मांगे। जिस पर उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज की और भगा दिया। पुलिस के अनुसार, कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें