पीएचडी छात्र की मौत के मामले में डॉक्टर सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मुरादनगर में पीएचडी छात्र आशुतोष की मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आशुतोष की बुखार के दौरान ओवरडोज के कारण मौत होने का आरोप है। परिवार ने पहले चिकित्सा...

मुरादनगर। पीएचडी छात्र की मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुरादनगर थाने में डॉक्टर सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही। मोदीनगर की वंदना एंक्लेव कॉलोनी में अधिवक्ता बिजेंद्र सिंह परिवार सहित रहते हैं। उन्होंने बताया कि पुत्र आशुतोष उत्तराखंड के नैनीताल स्थित आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान से पीएचडी कर रहा था। फरवरी में आशुतोष को बुखार आ गया। मामले की जानकारी होने पर बेटे को गत 14 फरवरी को दिल्ली-मेरठ मार्ग पर माउंट कार्मल स्कूल के पास हंस अस्पताल में भर्ती कराया था।
आरोप है कि इलाज के दौरान बेटे को दवाइयों की ओवरडोज दी गई। इसकी वजह से बेटे की मौत हो गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी और थाना पुलिस से की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। इस पर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने मुरादनगर थाने को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। एसीपी नेे बताया कि रविवार रात डॉ. एसके त्यागी मालिक अस्पताल, कंपाउंडर अरुण कुमार निवासी और अशोक त्यागी पर केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।