Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादCouple Duped of 7 82 Lakhs in Online Business Scam in Indirapuram

घर बैठे कारोबार का झांसा देकर दंपति से 7.82 लाख रुपये ठगे

इंदिरापुरम के वसुंधरा में एक दंपति ने मुंबई के दो लोगों द्वारा ऑनलाइन कारोबार का झांसा देकर 7.82 लाख रुपये ठगे जाने की शिकायत की है। दंपति ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर 10.20 लाख रुपये का निवेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 21 Oct 2024 05:22 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित वसुंधरा में रहने वाले दंपति से मुंबई निवासी दो लोगों ने घर बैठे कारोबार का झांसा देकर 7.82 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर आरोपियों से संपर्क किया था और फिर कई बार में 10.20 लाख का निवेश कर दिया। आरोपियों ने भरोसा जीतने के लिए कई बार में 2.37 लाख रुपये वापस भी कर दिया। बाद में ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर दो बी में रहने वाली स्वाति गोयल पत्नी नितिन गुप्ता ने इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। स्वाति के अनुसार वह मूलरूप से मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं और यहां वसुंधरा में परिवार के साथ रहती हैं। कुछ समय पूर्व उनके पति ने सोशल मीडिया पर घर बैठे काम करने का विज्ञापन देखा था। जिसमें पैसा लगाकर विभिन्न प्रकार के कारोबार करके मोटा पैसा कमाने का झांसा दिया गया था। महिला के पति ने उपरोक्त विज्ञापन पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो आरोपियों ने उसे विभिन्न प्रकार का कारोबार करने का झांसा देकर अपनी बातों के जाल में फंसा लिया। जिसके चलते पीड़िता और उसके पति ने धीरे-धीरे करके कई बार में 10.20 लाख रुपये का निवेश कर दिया।

मोटे निवेश के बाद लाभ देना बंद किया

पीड़िता ने बताया कि मोटा निवेश करने पर आरोपियों ने लाभ देना बंद कर दिया, जिसके चलते उन्हें ठगी का पता चला। इस मामले में स्वाति गोयल ने महाराष्ट्र मुंबई निवासी केदार सुनील सिंघवी और सुमित के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। इंदिरापुरम पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें