Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCouple Duped by Thieves Posing as Lift Givers in Indirapuram

लिफ्ट देने के बहाने दंपति के गहने व नकदी उड़ाई

इंदिरापुरम में एक दंपति को लिफ्ट देने के बहाने टप्पेबाजों ने धोखा दिया। एक फरवरी को हुए इस मामले में, ठगों ने दंपति से लाखों रुपये के गहने और नकदी चुरा ली। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 15 Feb 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
लिफ्ट देने के बहाने दंपति के गहने व नकदी उड़ाई

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम क्षेत्र में टप्पेबाजों ने दंपति को लिफ्ट देने के बहाने वैन में बैठाया और लाखों रुपये के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। एक फरवरी की घटना में जांच के बाद अब रिपोर्ट दर्ज हुई है। कासगंज के मूलनिवासी दुर्गेश प्रसाद खोड़ा के आदर्शनगर में रहते हैं। वह पत्नी के साथ गांव जाने के लिए एक फरवरी को घर से निकले थे। एनएच-नौ पर सीआईएसएफ कट के पास बस का इंतजार करते समय एक युवक आया और कहा कि वह भी कासगंज जा रहा है। उसने दोस्त की वैन में लिफ्ट देने की बात कही और तभी एक वैन आकर रुकी। दोनों को वैन में बैठाकर लालकुआं पहुंचे। बदमाशों ने कहा कि यह डाक विभाग की वैन है और इसकी जांच होनी है। इसीलिए आप लोग कुछ समय यहां इंतजार करो। दोनों को वैन से उतारकर बोला कि सरकारी वाहन है। इसीलिए आपके सामान, गहने और पैसों की जांच होगी। दंपति से पांच हजार रुपये, मंगलसूत्र व कुंडल लिए और एक मिनट बाद ही उन्हें लिफाफ देकर कहा कि गहने व पैसे इसमें रख दिए हैं। कुछ देर में लौट रहे हैं। काफी देर तक दोनों नहीं लौटे तो दुर्गेश ने लिफाफा खोला। इसमें गहनों व पैसों की जगह कागज के टुकड़े रखे मिले। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि एनएच-नौ पर सीआईएसएफ कट से लेकर लालकुआं तक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं। पहचान कर टप्पेबाजों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें