ठेकेदार को एक घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर साढ़े तीन लाख ठगे
कौशांबी के वैशाली में ठेकेदार हरमिंद्र सिंह परिहार को जालसाजों ने एक घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके 3.52 लाख रुपये ठग लिए। ठग ने पुलिस अधिकारी बनकर ठेकेदार को धमकाया और परिवार को जेल भेजने की चेतावनी दी।...
ट्रांस हिंडन। कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली में रहने वाले ठेकेदार को एक घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करने का मामला प्रकाश में आया है। जालसाज ने पहचान पत्र का उपयोग आपराधिक गतिविधियों में होने की बात कहकर डराया-धमकाया और करीब 3.52 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने कौशांबी थाने में केस दर्ज कराया। कौशांबी थानाक्षेत्र के ब्रह्मपुत्र लेन वैशाली में हरमिंद्र सिंह परिहार अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि बीती आठ दिसंबर को उनके पास एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि आपकी आईडी पर लिए गए सिम कार्ड से अपराध किया जा रहा। आरोपी ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए जेल भेजने की धमकी दी। इसके बाद उक्त लोगों ने हरमिंद्र को डिजिटल अरेस्ट कर लिया। इतना ही नहीं, ठगों ने पूरे परिवार को भी जेल भेजने की धमकी दी। इससे हरमिंद्र डर गए और अपने बैंक खाते की जानकारी ठगों को दे दी।
पीड़ित ने बताया कि ठगों ने जेल ने भेजने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग की। इस दौरान उन्हें डिजिटल अरेस्ट रखा। इसके बाद पीड़ित ने ठगों द्वारा बताए गए खाते में 3.52 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। रुपये ट्रांसफर करते ही कॉल कट गई। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने कौशांबी पुलिस को तहरीर दी है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच करके आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।