Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsContaminated Water Supply Affects Over 2000 Residents in Indirapuram

न्यायखंड व अभयखंड में दूषित पानी आने से लोग परेशान

इंदिरापुरम में न्यायखंड दो और अभयखंड एक में शनिवार को दूषित पानी की आपूर्ति हुई, जिससे दो हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए। लोगों को बोतलबंद पानी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा। स्थानीय निवासियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 28 Dec 2024 04:24 PM
share Share
Follow Us on

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित न्यायखंड दो व अभयखंड एक में शनिवार को दूषित पानी की आपूर्ति हुई। दूषित पानी आने से दो हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को मजबूरन बाहर से बोतलबंद पानी मंगाकर काम चलाना पड़ा। बिना पानी के रोजमर्रा के काम प्रभावित हुए। गंगाजल में सीवर का पानी मिक्स होने के कारण इंदिरापुरम में दूषित पानी की आपूर्ति हुई। इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। सुबह के समय पानी नहीं मिलने से नौकरीपेशा लोगों को दफ्तर जाने में देरी हो गई। स्थानीय निवासी सुमन देवी ने बताया कि पिछले दो दिन से दूषित पानी आ रहा है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। दूषित पानी की वजह से लोगों ने बाजार से बोतलबंद पानी खरीदकर घरेलू कामकाज किए। लोगों का कहना है कि आए दिन कॉलोनी में गंदे पानी आने की समस्या बनी हुई है। अभयखंड के स्थानीय निवासी संदीप कुमार ने बताया कि कॉलोनी में बार-बार दूषित पानी की समस्या बनी हुई है। सुबह से शाम तक बारिश के मौसम से परेशान रहे। दूसरी तरफ पीने के पानी के लिए भी लोगों को बाजार से बोतलबंद पानी के लिए भागना पड़ा। नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत के लिए फोन करते हैं तो जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन देकर टाल देते हैं। समस्या जस की तस बनी हुई है। जलकल विभाग के अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर का कहना है कि पाइप की जांच करके जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें