Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादConstruction Begins on Long-Delayed Road in Siddharth Vihar After Public Demand

हि. असर: सिद्धार्थ विहार में सड़क का निर्माण कार्य शुरू

गाजियाबाद में सिद्धार्थ विहार में टीएनटी गौड़ चौक से न्यू लिंक रोड तक की खराब सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग और प्रदर्शन के बाद आवास एवं विकास परिषद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 30 Sep 2024 05:41 PM
share Share

- लंबे समय से खराब इस सड़क को बनाने के लिए लोग लगातार कर रहे थे मांग, प्रदर्शन भी किया - लोगों की इस परेशानी को आपके अपने अखबार ''''हिन्दुस्तान'''' ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था

गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। आवास एवं विकास परिषद ने सिद्धार्थ विहार में टीएनटी गौड़ चौक से न्यू लिंक रोड तक जाने वाली खराब सड़क को बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। यह सड़क लंबे समय से खराब थी जिससे यहां के हजारों स्थानीय लोगों के साथ आने-जाने वाले मुसाफिरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। आपके अपने अखबार ''''हिन्दुस्तान'''' ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेकर आवास एवं विकास परिषद ने सड़क निर्माण शुरू कर दिया है।

सिद्धार्थ विहार में गौड़ चौक से न्यू लिंक रोड की तरफ जाने वाली सड़क गौड़ सिद्धार्थम सोसाइटी, एसजी शिखर हाईट सोसाइटी और डीपीएस स्कूल हैं। इनमें नौ हजार से अधिक लोग रह रहे हैं। लंबे समय से बदहाल इस सड़क के चलते यहां के स्थानीय लोगों के साथ-साथ आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। मिट्टी-बजरी उखड़ने से सड़क ऊबड़-खाबड़ और गड्ढों में तब्दील हो गई थी। इसके चलते यहां रोजाना वाहनों के गिरने से लोग घायल हो रहे थे। इससे बचने के लिए लोग मजबूरन जोखिम लेकर उल्टी दिशा में गाड़ियां चला रहे थे। इससे भी दुर्घटना होने का खतरा रहता था। लोगों का आरोप है कि सिद्धार्थ विहार की अन्य सड़कें बना दी गईं, मगर इस सड़क को नहीं बनाया गया। कई बार शिकायत के बाद भी आवास एवं विकास परिषद ने सुनवाई नहीं की। इसके बाद लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी किया। इस खबर को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 23 सितंबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर का संज्ञान लेकर आवास एवं विकास परिषद ने कार्रवाई करते हुए 30 सितंबर से सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस सड़क के बनने से गौड़ सिद्धार्थम सोसाइटी और एसजी शिखर हाईट सोसाइटी के नौ हजार से अधिक लोगों को राहत मिलेगी। इसी सड़क पर डीपीएस स्कूल भी है जिसमें हजारों की तादाद में छात्र पढ़ाई करते हैं। वहीं आवास एवं विकास परिषद के अधिशासी अभियंता विकास गौतम का कहना है कि बारिश के चलते सड़क निर्माण रुका हुआ था। अब कार्य शुरू हो गया है। जल्द सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें