अस्पताल में इलाज के दौरान सिपाही की मौत पर हंगामा

ट्रांस हिंडन।संवाददाता। मोहन नगर स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान एक सिपाही की मौत के बाद परिजनों ने गुरुवार को हंगामा कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने मरीज की मौत की जानकारी...

हिन्दुस्तान टीम गाज़ियाबादThu, 16 Aug 2018 07:58 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। संवाददातामोहन नगर स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान एक सिपाही की मौत के बाद परिजनों ने गुरुवार को हंगामा कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने मरीज की मौत की जानकारी परिजनों को देर से दी और इस दौरान मरीज के इलाज का खर्च परिजनों से वसूलते रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा कर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान अस्पताल प्रशासन ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया। मुजफ्फरनगर के रहने वाले सिपाही इरफान चौधरी(45) पसौंडा में परिवार के साथ रहते थे। वह नोएडा के सेक्टर-20 थाने में तैनात थे। परिजनों के अनुसार बुधवार रात उनके सीने में दर्द की शिकायत को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। जहां अस्पताल में उनकी एंजियोग्राफी हुई। परिजनों को बताया गया कि उन्हे हार्ट अटैक आया है और उनका ऑपरेशन करना पडेगा इसके लिए डेढ़ लाख रुपए जमा करा दे। परिजनों के मुताबिक इरफान की मृत्यु देर रात ही हो गई लेकिन अस्पताल प्रशासन उनसे और रुपए लेने के लिए उन्हे आईसीयू में जीवन रक्षक उपकरणों पर रखा। गुरुवार दोपहर एक बजे अस्पताल की ओर से उनकी मौत की सूचना परिजनों को दी गई। जिसको लेकर परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अस्पताल प्रशासन से इस मामले में बात करने की कोशिश की गई तो अस्पताल की तरफ से किसी ने भी बात करने से इंकार कर दिया। वर्जनमामला पुलिस के संज्ञान में है परिजनों ने अब तक किसी के खिलाफ लिखित शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।-डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, सीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें