Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCompetition between 11 candidates in the state 39 s largest panchayat

प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में 11 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला

गाजियाबाद। अजय चौहान प्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत डासना देहात की कुर्सी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 12 April 2021 07:00 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। अजय चौहान

प्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत डासना देहात की कुर्सी के लिए 11 प्रत्याशियों बीच कांटे का मुकाबला है। 38354 वोटों वाली इस ग्राम पंचायत की प्रधानी बेहद प्रतिष्ठित पद हो जाता है। बड़ा बजट, क्षेत्र व बड़ी आबादी का प्रतिनिधित्व इसे दूसरी ग्राम पंचायतों से खास बनाता है। कुल वोटों के मामले में ग्राम पंचायत जिला पंचायत वार्डों को भी मात दे रही है। पंचायत में क्षेत्र के नौ गांव शामिल हैं।

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित डासना देहात में इस बार मौजूदा प्रधान सहित 11 उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। सर्वाधिक सात प्रत्याशी इंद्रगढ़ी गांव से हैं। कल्लूगढ़ी से दो और डासना व बैंक कॉलोनी से एक-एक उम्मीदवार मैदान में है। पंचायत में चुनाव का परिणाम नजदीकी अंतर से तय होता है। 2016 के चुनावों में भी मौजूदा प्रधान को मात्र 108 वोटों से जीत हासिल की थी। उनको 2342 वोट मिले थे। जबकि उनकी नजदीकी प्रतिद्वंदी को 2234 वोट प्राप्त हुए थे। पिछले चुनाव में गांव में कुल 33095 वोट थे। इस बार भी मुकाबला दिलचस्प है।

वोटों के मामले में जिला पंचायत सदस्य को टक्कर

डासना देहात ग्राम पंचायत कुल वोटों के प्रतिनिधित्व के मामले में कई जिला पंचायत वार्डों के सदस्यों को टक्कर दे रही है। वर्तमान में जिले में पंचायत चुनाव में कुल 5,56,083 वोटर हैं। इनका प्रतिनिधित्व 14 जिला पंचायत सदस्य करते हैं। एक वार्ड में औसतन 30 से 40 हजार के बीच वोट आते हैं। इस लिहाज से प्रतिनिधित्व के मामले में ग्राम पंचायत का प्रधान जिला पंचायत सदस्यों को भी टक्कर देता है। बड़ी आबादी होने के चलते ग्राम पंचायत का बजट भी भारी भरकम रहता है।

ग्राम पंचायत में गांव वार वोटों की संख्या

इंद्रगढ़ी 16500

मयूर विहार 7500

कल्लूगढ़ी 5054

भूड़ गढ़ी 3800

उस्मान कालोनी 3700

सतीश कालोनी 700

कुड़िया गढ़ी 600

गुर्जर गढ़ी 300

जेल कॉलोनी 200

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें