क्लिक एन बुक के माध्यम से लोग घर बैठे बुक कर सकेंगे पार्सल
गाजियाबाद में डाक विभाग ने 'क्लिक एन बुक' नाम से ऑनलाइन सेवा शुरू की है, जिससे लोग घर बैठे स्पीड पोस्ट, पंजीकृत पत्र और पार्सल बुक कर सकेंगे। यह सेवा वरिष्ठ नागरिकों और समय की कमी वाले लोगों के लिए...
गाजियाबाद। शहर के लोग अब क्लिक एन बुक ऑनलाइन सेवा के माध्यम से घर बैठे पार्सल बुक कर सकेंगे।डाक विभाग ने क्लिक एन बुक नाम से ऑनलाइन सेवा की शुरुआत की है। इसके तहत लोग स्पीड पोस्ट, पंजीकृत पत्र और पार्सल घर बैठे ही ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। उन्हें अपने नजदीकी डाकघर में अब जाने की जरूरत नहीं होगी। इससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा। मुख्य डाक घर में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। डाक विभाग द्वारा कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं संचालित करता है। जिसका बड़ी संख्या में लोग लाभ लेते हैं। अब डाक विभाग ने डिजिटल युग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लोगों के लिए एक अत्याधुनिक सेवा क्लिक एन बुक की शुरुआत की है। यह सेवा उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जो डाकघर जाने में असमर्थ है या समय की कमी के कारण डाक संबंधी कार्यों को नहीं कर पाते।अब यह लोग घर बैठे ही स्पीड पोस्ट पंजीकृत पत्र और पार्सल जैसी सेवाओं को ऑनलाइन बुक करा सकते हैं।इसकी शुरुआत नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाकघर में हो गई है। मुख्य प्रधान डाक घर के सीनियर पोस्ट मास्टर मनीष कुमार सिंह ने बताया कि विभाग ने क्लिक एन बुक नाम से एक ऑनलाइन सेवा शुरू की है। जिसमें लोग स्पीड पोस्ट, पंजीकृत पत्र और अन्य राज्यों में भेजने के लिए पार्सल ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। क्लिक एन बुक सेवा का लाभ इंडिया पोस्ट वेब पेज पर उपलब्ध लिंक का प्रयोग कर किया जा सकता है। इसमें पांच किलो तक वजन वाले पार्सल घर बैठे ही बुक कर सकेंगे। इन्हें लेने के लिए नजदीकी डाकघर से लोग भेजे जाएंगे।यह सुविधा इंडिया पोस्ट पोर्टल पर रजिस्टर्ड लोगों के अलावा अन्य लोगों के लिए भी है। ऑनलाइन बुक करने के दौरान आवश्यक विवरण जैसे प्राप्तकर्ता का पता, सामग्री का विवरण और वंचित सेवा का चयन करना होगा। इसके बाद भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा। क्लिक एन बुक सुविधा के माध्यम से लेबल एवं रशीद खुद जनरेट की जा सकती है।इस सेवा से लोगों को अपने नजदीकी डाकघर में जाकर इन सभी कार्यों के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। इससे उनका समय भी बचेगा। इस सेवा का लाभ वरिष्ठ नागरिकों को भी मिलेगा। उन्हें इस उम्र में डाकघर के चक्कर काटने की समस्या से निजात मिलेगी। शहर में ऐसे लोग जो अकेले रहते हैं यह सेवा उनके लिए भी वरदान साबित होगी।उन्होंने बताया कि यह सेवा विशेष रूप से छोटे व्यवसाय और स्टार्टअप्स के लिए वरदान साबित हो सकती है,जो अपने उत्पादों को तेजी से ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए किफायती और भरोसेमंद साधन की तलाश में रहते हैं। मुख्य डाकघर में इसकी शुरुआत हो चुकी है। इसके लिए सभी कर्मचारियों को इस सेवा के बारे में अवगत कराया गया है।
बुकिंग और डिलीवरी की स्थिति ऑनलाइन देखी जा सकती है
क्लिक एन बुक सेवा के माध्यम से लोग जो भी ऑनलाइन बुक करेंगे वे इसकी सटीक जांच भी कर सकेंगे। बुकिंग और डिलीवरी की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक की जा सकेगी।अगर पार्सल किसी कारणवश देरी से पहुंचता है तो वह इसकी शिकायत भी ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके अलावा रक्षाबंधन पर्व के दौरान इस सेवा का सबसे ज्यादा लाभ बहनों को होगा।वे अन्य प्रदेशों में रह रहे अपने भाइयों को घर बैठे ही राखी भेज सकेंगी। उन्हे डाक घर में पार्सल भेजने के लिए आना नहीं पड़ेगा। जिससे इन्हें काफी सहूलियत होगी क्योंकि रक्षाबंधन पर्व के आसपास डाकघर में काफी लंबी लाइन लग जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।