Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsChild wounded by falling from railings in Makanpur

मकनपुर में रेलिंग से गिरकर बच्चा घायल

ट्रांस हिंडन। संवाददाता। इंदिरापुरम के मकनपुर में एक मासूम खेलते वक्त 3 फीट ऊंची रेलिंग से नीचे लगे रोडी के ढ़ेर में गिर गया। जिससे बच्चे के सिर पर चोट आ गई। मासूम के परिजन आनन-फानन में उसे लेकर मैक्स...

हिन्दुस्तान टीम गाज़ियाबादWed, 13 Feb 2019 08:48 PM
share Share
Follow Us on

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के मकनपुर में एक मासूम खेलते वक्त तीन फीट ऊंची रेलिंग से नीचे लगे रोड़ी के ढेर में गिर गया। इससे बच्चे के सिर पर चोट आ गई। मासूम के परिजन आनन-फानन में उसे लेकर मैक्स अस्पताल पहुंचे जहां उसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। इंदिरापुरम के मकनपुर में मार्फत अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह मजदूरी का काम करते हैं। मार्फत का एक साल का बच्चा दोपहर करीब तीन बजे खेलते वक्त तीन फीट ऊंची रेलिंग से रोडियों के ढेर पर गिर गया जिसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ते देख परिजन उसे तुरंत लेकर मैक्स अस्पताल पहुंचे जहां उसे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद सोशल मीडिया पर तीन मंजिल से मासूम के गिरने की अफवाह फैल गई जिसके बाद कई चौकियों की पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में बच्चे के गिरने की सूचना पर दौड पड़ी देर शाम तक मामले की जानकारी होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें