14वीं मंजिल से गिरकर बच्चे की मौत
गाजियाबाद | संवाददाता राजनगर एक्सटेंशन स्थित वीवीआईपी सोसाइटी की 14वीं मंजिल के फ्लैट की...
गाजियाबाद | संवाददाता
राजनगर एक्सटेंशन स्थित वीवीआईपी सोसाइटी की 14वीं मंजिल के फ्लैट की बालकनी से शुक्रवार को गिरकर चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। हादसे के दौरान बच्चा फ्लैट में अकेला था और बालकनी में स्टूल लगाकर उसके ऊपर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। स्टूल फिसलने से वह नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआईपी सोसाइटी के के ब्लॉक में नवनीत अपनी पत्नी और बेटे तेजस के साथ रहते हैं। शुक्रवार को किसी काम में तेजस की मां कोमिला बाहर गई थी। वहीं, शाम के वक्त पिता नवनीत भी कुछ सामान लेने के लिए बाहर चले गए। बच्चे को फ्लैट में टीवी देखता छोड़कर गए थे। बच्चा फ्लैट में अकेला था। इस दौरान तेजस खेलते हुए बालकनी में चला गया और वहां रखे प्लास्टिक के स्टूल के ऊपर खड़ा होने लगा। इसी दौरान उसका पैर स्टूल से फिसल गया और वह बालकनी से नीचे गिर गया और मौत हो गई। बच्चे के गिरने से सोसाइटी में अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि जनवरी में तेजस का जन्मदिन था। जिसको लेकर वह काफी उत्साहित था। बच्चे की मौत के बाद उसके पिता और मां का रो रोकर बुरा हाल है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे : हाईराइज सोसाइटी के फ्लैट की बालकनी से गिरकर पहले भी मौत हुई। मार्च 2018 में राजनगर एक्सटेंशन की केडब्ल्यू सृष्टि सोसाइटी से पांच साल के बच्चे की गिरकर मौत हुई थी। इंदिरापुरम की जयपुरिया सनराइज ग्रीन सोसाइटी की दसवी मंजिल से गिरकर चार वर्षीय बच्चे की भी मौत हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।