Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCheating Incidents Continue in Ghaziabad s MMH College Exams

एमएमएच में पर्ची से नकल करते दो छात्र पकड़े

गाजियाबाद के एमएमएच कॉलेज में विषम सेमेस्टर परीक्षा के दौरान दो छात्र पर्ची से नकल करते पकड़े गए। कॉलेज प्रशासन ने नकल सामग्री के साथ उनकी कॉपी विश्वविद्यालय भेज दी। इसके अलावा, बुधवार को 11 छात्र भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 9 Jan 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। एमएमएच में गुरूवार को हुई विषम सेमेस्टर परीक्षा में फिर से दो छात्र नकल करते पकड़े गए। दोनों छात्र पर्ची से नकल कर रहे थे। कॉलेज के उड़ने दस्ते ने निरीक्षण के दौरान इन्हें नकल करते देखा। कॉलेज प्रशासन ने दोनों की कॉपी और नकल सामग्री को अटैच कर विश्वविद्यालय भेज दी और दूसरी कॉपी देकर परीक्षा कराई। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के में 20 से अधिक कॉलेजों में एनईपी स्नातक एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। इनमें लगातार नकल के मामले सामने आ रहे हैं बावजूद इसके इन पर लगाम नहीं लग पा रही है। गुरुवार को एमएमएच में दो छात्र पर्ची से नकल करते पकड़े गए। उससे पहले बुधवार को 11 नकलची छात्र-छात्राएं पकड़े गए। एमएमएच कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. संजय सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे की पहली शिफ्ट में कुल 299 में से 286 ने परीक्षा दी और 13 ने परीक्षा छोड़ दी। दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक की दूसरी शिफ्ट में 807 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, इनमें से 786 उपस्थित और 21 अनुपस्थित रहे। इनमें दो नकलची छात्र भी पकड़े गए। इसके अलावा शंभू दयाल पीजी कॉलेज में सुबह की शिफ्ट में 218 में से 209 ने परीक्षा दी और नौ छात्र अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरी शिफ्ट में यहां कुल पंजीकृत सभी 332 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें