Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsChaudhary Charan Singh University Extends Exam Form Deadline to February 28

अब 28 फरवरी तक भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर के वार्षिक परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी है। 15 फरवरी तक एक लाख से अधिक फॉर्म भरे जा चुके हैं। कॉलेजों को 3 मार्च तक सभी फॉर्मों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 15 Feb 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
अब 28 फरवरी तक भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म

-चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि बढ़ाई -15 फरवरी थी अंतिम तिथि, एक लाख से अधिक भरे गए हैं फॉर्म

गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक-स्नातकोत्तर रेगुलर-प्राइवेट के वार्षिक परीक्षा फॉर्म अब 28 फरवरी तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। विश्वविद्यालय ने 15 फरवरी की अंतिम तिथि बढ़ाते हुए इसे 28 फरवरी कर दिया है। शनिवार तक विश्वविद्यालय में एक लाख से अधिक फॉर्म भरे जा चुके हैं। कॉलेजों को तीन मार्च तक भरे गए सभी परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन सत्यापित करने होंगे। पांच मार्च तक फॉर्म कैंपस स्थित परीक्षा विभाग में जमा किए जा सकेंगे। विश्वविद्यालय के अनुसार वार्षिक परीक्षा फॉर्म के लिए यह अंतिम मौका है। इसके बाद अंतिम तिथि नहीं बढ़ेगी।

छात्रों की सत्यापित सूची नहीं देने से स्कॉलरशिप पर संकटः

विश्वविद्यालय से संबद्ध 315 कॉलेजों के 15 हजार छात्र-छात्राओं की स्कॉलरशिप संकट में फंस गई है। इन कॉलेजों ने अपने विद्यार्थियों की सूचना विश्वविद्यालय को नहीं भेजी है। कॉलेजों को छात्रों की सत्यापित सूची विश्वविद्यालय में देनी थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विश्वविद्यालय में 724 कॉलेज हैं और इनमें से 315 ने छात्रों की सूचना नहीं दी। सीसीएसयू के अनुसार 17 फरवरी तक सत्यापित सूची नहीं मिलने पर इन कॉलेजों की शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति रोक दी जाएगी और इसकी जिम्मेदारी संबंधित कॉलेज की होगी।

बीएड के परीक्षा फॉर्म अभी लाइव नहींः

विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीएड प्रथम, द्वितीय वर्ष मुख्य, एक्स एवं बैक परीक्षा फॉर्म अभी ऑनलाइन नहीं हो सके हैं। पूर्व में सीसीएसयू ने 10 फरवरी से बीएड परीक्षा फॉर्म लाइव करने की घोषणा की थी, लेकिन डाटा नहीं मिलने से यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। विश्वविद्यालय के अनुसार अगले हफ्ते में बीएड परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें