Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादCelebration on Social Media After Ghaziabad By-Election Results BJP s Sanjeev Sharma Wins

उपचुनाव सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो-मीम्स पोस्ट कर मनाया जीत का जश्न

गाजियाबाद में उपचुनाव के नतीजों पर सोशल मीडिया पर जश्न मनाया गया। भाजपा के संजीव शर्मा ने जीत दर्ज की। फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर जीत की बधाई और मीम्स वायरल हुए। वोटों की गिनती के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 23 Nov 2024 06:41 PM
share Share

गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। उपचुनाव के नतीजों को लेकर सोशल मीडिया पर भी जश्न मना। वोटों की गिनती के साथ ही सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने प्रत्याशी की जीत के हक में पोस्ट करते रहे। जीत की घोषणा से पहले ही फेसबुक-एक्स पर बधाई, मिठाई की पोस्ट तथा मीम्स वायरल होने लगीं। इस दौरान किसी ने जीत की खुशी जाहिर की तो किसी ने अपने प्रत्याशी की हार पर दुख जताया। गाजियाबाद की सदर सीट पर हुए उपचुनाव से भाजपा के संजीव शर्मा ने जीत दर्ज की है। उनके समर्थन में सुबह से ही फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम एवं व्हाट्सएप पर जीत के दावों के साथ पोस्ट होने लगीं। एक तरफ जहां दूसरी पार्टियों के समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशी और पार्टी की उपलब्धियों के दावे किए तो वहीं भाजपा समर्थकों ने योगी सरकार के विकास और योजनाओं पर भरोसा जताते हुए पोस्ट कीं जो दोपहर तक वायरल होती रहीं। जैसे-जैसे वोटों की गिनती होती रही वैसे-वैसे ही लोग भाजपा की जीत को लेकर पुख्ता हो गए। सोशल मीडिया पर भाजपा की जीत का खुलकर जश्न मना। इसके बाद देर शाम तक आतिशबाजी और बधाई पोस्ट भी वायरल हुईं।

--

तस्वीर साफ होते ही आई मीम्स की बहारः

नतीजे जानने के लिए जिले के लोग हर राउंड के रुझान पर नजर गड़ाए रहे। दूसरों को भी पल-पल की जानकारी देने के लिए रुझानों की रिपोर्ट व्हाट्स एप ग्रुप पर पोस्ट होती रहीं। सुबह से ही लोग टीवी और मोबाइल से चिपके रहे। एक तरफ जहां वोटों की गिनती होती रहीं, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोग रिजल्ट के रुझानों को देखने के बाद मजेदार मीम्स पोस्ट करते रहे। इस दौरान ''''ईवीएम फिर बदनाम होने जा रहा है जैसे डायलॉग पोस्ट भी वायरल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें