Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादCCSU Issues Revised Merit List Students Confused as Admissions Denied

एलएलबी मेरिट में संशोधन के बाद कई नाम बाहर, छात्र परेशान

तकनीकी समस्याओं के कारण सीसीएसयू ने एलएलबी की मेरिट में संशोधन किया है। कई छात्रों के नाम कट गए हैं, जिससे वे पुरानी मेरिट देखकर कॉलेज पहुंचे लेकिन बिना दाखिले लौट गए। छात्रों का कहना है कि उनके नाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 24 Sep 2024 06:22 PM
share Share

- तकनीकी दिक्कत के चलते सीसीएसयू ने जारी की थी संशोधित मेरिट - पुरानी मेरिट में नाम देख पहुंचे छात्रों को बिना दाखिला लिए ही लौटना पड़ा

गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। संशोधन के बाद एलएलबी की मेरिट से कई छात्र बाहर हो गए हैं। अब जो छात्र पुरानी मेरिट में नाम देख एमएमएच में दाखिले के लिए पहुंच रहे हैं उन्हें बिना दाखिले के ही वापस लौटना पड़ रहा है। इस असमंजस भरी स्थिति में छात्र परेशान हैं। उनका कहना है कि मेरिट में नाम होने पर भी उन्हें दाखिला नहीं मिल रहा।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के कॉलेजों में एलएलबी पाठ्यक्रमों दाखिले का मंगलवार को दूसरा दिन था। रविवार को जारी हुई मेरिट में कई तकनीकि खामियां देखी गईं, जिसके बाद संशोधित मेरिट जारी की गई। इसमें कई छात्रों के नाम कट गए। छात्र अनुज ने बताया कि उसके पास विश्वविद्यालय से मैसेज आया है, मगर कॉलेज के पास जो लिस्ट है उसमें नाम नहीं है इसीलिए उसे दाखिला नहीं दिया जा रहा। कॉलेज के शिक्षक का कहना है कि संशोधन के बाद कई छात्र मेरिट से बाहर हो गए हैं। मगर छात्र पुरानी लिस्ट में नाम देखकर कॉलेज पहुंच रहे हैं। ऐसे में उन्हें दाखिला नहीं मिल सकता है। संधोधन के चलते ही छात्र काफी असमंजस में हैं।

--

एलएलबी तीन वर्ष की कुल 4602 सीटों पर दो दिन में 1426 दाखिलेः

जिले के 27 कॉलेजों में एलएलबी तीन वर्ष की कुल 4602 सीटें हैं। पोर्टल से शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक इन पर दो दिन में 1426 दाखिले हो चुके हैं। एमएमएच में 120 सीटों पर 38 दाखिले हुए हैं। जबकि कई निजी कॉलेजों में 70 फीसदी तक सीटें फुल हुई हो गईं। आईपीईएम में 180 सीट पर 122, संकल्प इंस्टिट्यूट में 180 सीट पर 73, आईएएमआर में 120 पर 72, आमना लॉ कॉलेज में 120 पर 44, सुंदरदीप में 120 पर 77, कैमकुस में 300 सीट पर 140, मेवाड़ में 240 पर 119, रॉयल कॉलेज में 240 सीट पर 115, इंटीग्रेटेड स्कूल ऑफ लॉ में 240 सीट पर 201 दाखिले हुए हैं। वहीं 27 में से छह कॉलेजों में एक भी दाखिला नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें