Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCase Filed Against AOA President and Secretary for Illegal Store Room in Shalimar City Society

बेसमेंट में बना स्टोर रूम तोड़ने के विरोध पर एओए अध्यक्ष-सचिव पर केस

ट्रांस हिंडन के शालीमार सिटी सोसाइटी के बेसमेंट में अवैध स्टोर रूम को तोड़ने में बाधा डालने के आरोप में एओए अध्यक्ष जयवीर शर्मा और सचिव आरके मिश्रा पर केस दर्ज किया गया है। जीडीए की रिपोर्ट के अनुसार,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 22 Feb 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
बेसमेंट में बना स्टोर रूम तोड़ने के विरोध पर एओए अध्यक्ष-सचिव पर केस

ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थानाक्षेत्र की शालीमार सिटी सोसाइटी के बेसमेंट में बने स्टोर रूम को तोड़ने के विरोध पर एओए अध्यक्ष और सचिव पर केस दर्ज किया गया है। जीडीए की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में दोनों पर अवैध रूप से स्टोर बनाने और इसे तोड़ने गई टीम का विरोध कर कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। शालीमार सिटी के बेसमेंट में पार्किंग एरिया पर स्टोर रूम बनाये जाने की शिकायत जीडीए को मिली थी। प्रवर्तन जोन आठ के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार का कहना है कि एओए पर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया गया था। इसके आधार पर छह फरवरी को टीम भेजी और कर्मचारियों से स्टोर रूम खाली करने को कहा ताकि अवैध निर्माण तोड़ा जा सके। आरोप है कि एओए अध्यक्ष जयवीर शर्मा और सचिव आरके मिश्रा ने सोसाइटी के एस्टेट मैनेजर को स्टोर रूम खाली करने से रोक दिया। इस कारण अवैध निर्माण ध्वस्त नहीं हो सका। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि एओए अध्यक्ष जयवीर शर्मा और सचिव आरके मिश्रा पर केस दर्ज किया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एओए अध्यक्ष जयवीर शर्मा ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि स्टोर रूम बिल्डर ने बनवाया था। जीडीए के स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप सोसाइटी न बनाए जाने को लेकर उन्होंने ही हाईकोर्ट में केस डाला हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें