फार्म हाउस के बाहर से कार चोरी
मोदीनगर में एक शादी समारोह के दौरान एक कार चोरी हो गई। नफीस नामक व्यक्ति ने अपनी कार शादी के समारोह के दौरान गेट के पास खड़ी की थी, लेकिन जब लौटकर आए तो कार गायब थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 14 Jan 2025 05:56 PM
मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित एक फार्म हाउस के बाहर से कार चोरी हो गई। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। जिला मेरठ के थाना जानी क्षेत्र निवासी नफीस एक शादी समारोह में शामिल होने मोदीनगर स्थित मैरिज होम में आए थे। कार गेट के निकट खड़ी करके वह अंदर चले गए। लौटकर आए तो देखा कि कार गायब है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि मैरिज होम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।