चिकित्सक पिता-पुत्र पर मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप
कौशांबी थानाक्षेत्र में रविवार रात एक कार विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई। युवती ने अपने पिता-पुत्र पर छेड़छाड़ और अभद्रता का आरोप लगाया है। घटना के समय युवती अपने परिवार के साथ थी। आरोपियों ने...

ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र में रविवार रात सोसाइटी के गेट पर कार निकालने के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया। युवती ने चिकित्सक पिता-पुत्र पर मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई है। कौशांबी थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती अपने पिता, मां, बहन व भाई के साथ पिता के दोस्त के यहां रात के खाने पर जा रही थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रविवार रात आठ बजे पिता कार लेकर गेट पर पहुंचे और हॉर्न देकर बाहर निकलने लगे। मगर एक कार अचानक सामने आकर खड़ी हो गई। इसमें डॉ. अरविंद कुमार गंगवार व उनका बेटा डॉ. रजत कुमार गंगवार बैठे थे।
उनसे कार पीछे करने को कहा, लेकिन वे नहीं माने तो पीड़िता के पिता ने कार पीछे कर ली। आरोपियों ने गेट में अड़ाकर कार रोकी और बाहर निकलकर अभद्रता करने लगे। आरोप है कि रजत ने उनसे छेड़छाड़ की। कनपटी पर थप्पड़ मारा और कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता की बाली व चश्मा भी गिर गया। आरोप है कि रजत की मां ने उन पर जातिसूचक टिप्पणी की। उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो आरोपी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए फरार हो गए। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।