Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCar Collision Leads to Assault in Khoda Legal Action Delayed

स्कूटी में टक्कर मारकर युवक को पीटा

खोड़ा थानाक्षेत्र में एक युवक और उसके बेटे को स्कूटी पर बैठा देखकर एक कार ने टक्कर मारी। विरोध करने पर युवक को बुरी तरह पीटा गया। घटना 4 मई की है, लेकिन रिपोर्ट 10 मई को दर्ज की गई। पीड़ित ने पुलिस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 12 May 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
स्कूटी में टक्कर मारकर युवक को पीटा

ट्रांस हिंडन। खोड़ा थानाक्षेत्र में घर के बाहर स्कूटी पर बेटे के साथ बैठे युवक को कार सवार ने टक्कर मार दी। विरोध पर उन्हें बुरी तरह पीटा। घटना चार मई को देर रात 11 बजे की है, जिसमें जांच के बाद 10 मई को रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़ित सीलेंद्र का कहना है कि वह रात में खाना खाकर अपने घर के बाहर स्कूटी पर बेटे संग बैठे थे। तभी स्विफ्ट कार से आए प्रिंस नागर ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने विरोध करते हुए गली में धीरे और देखकर कार चलाने को कहा तो प्रिंस ने उनसे मारपीट की।

साथ में उसके परिजन अजब सिंह, आजाद सिंह समेत तीन लोग भी आए और बुरी तरह पीटकर भाग गए। उन्होंने तुरंत शिकायत की थी और घटना का वीडियो भी पुलिस को दिया था। बावजूद इसके छह दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें