खोड़ा में पेयजल योजना का काम जल्द होगा शुरू : सुनील शर्मा
कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने खोड़ा में पेयजल योजना जल्द शुरू होने की जानकारी दी। 187 करोड़ रुपये की योजना में तंग गलियों में खुली और बाकी जगह भूमिगत लाइन डाली जाएगी। उन्होंने विपक्षियों पर चुनाव के...
ट्रांस हिंडन। खोड़ा में पेयजल योजना का काम जल्द शुरू होगा। योजना की डीपीआर 187 करोड़ रुपये की बनी थी, जिसका योजना स्तर का काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही धरातल पर काम शुरू होगा। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। खोड़ा में रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने यह जानकारी दी। साथ ही उन्होंने विपक्षियों को घेरते हुए कहा कि झूठ फरेब हमारा काम नहीं। खोड़ा को छह महीने में पानी देने का वादा करने वाले झूठ बोलकर चुनाव जीत कर गायब हो गए। सुनील शर्मा ने कहा कि खोड़ा को अमृत दो योजना में शामिल कर लिया गया है और 187 करोड़ का बजट पारित हो चुका है। तंग और छोटी गलियों में खुली और बाकी जगह भूमिगत लाइन डाली जाएगी। खोड़ा के प्रत्येक घर तक पानी पहुंचने में दो से ढाई साल का समय लग सकता है, हम छह महीने का वादा नही कर रहे हैं। सुनील शर्मा ने मंच से नगर विकास मंत्री एके शर्मा की रिकॉर्डिंग भी सुनाई, जिसमें वह एके शर्मा से खोड़ा को पानी दिए जाने का अनुरोध कर रहे थे। सुनील शर्मा ने बिना नाम लेते हुए कहा कि खोड़ा में ऐसे लोग भी चुने गए है, जिन्होंने खोड़ा के अधिशासी अधिकारी को 67 लाख महीने उगाही की लिस्ट भेजी थी। पता चलते ही उन्होंने यह काम रुकवाया। अब कूड़े का बजट 87 लाख से बढ़कर 2.97 करोड़ रुपये हो गया है। आखिर इतना पैसा कहां जा रहा है।
टूटी पुलिया बना नहीं सकते और पानी का करते है वादा
उन्होंने कहा कि नगर पालिका का काम रखरखाव का है, जो आज पूरी तरह से ठप पड़ा है। जगह-जगह पुलिया टूटी हुई है, गलियों में गंदगी है। पानी के टैंकर समय से नहीं पहुंच रहे हैं। पानी लाने का दावा करने वाले आज लोगों को मूलभूत समस्याओं से निजात भी नहीं दिला पा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।