Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादBusinessman s Daughter s Wedding 7 Lakh Rupees Bag Stolen Police Delay in FIR

शादी समारोह से कन्यादान के सात लाख की नकदी से भरा बैग हुआ चोरी

रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए 15 दिन तक काटे पुलिस के चक्कर कारोबारी

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 20 Nov 2024 08:28 PM
share Share

रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए 15 दिन तक काटे पुलिस के चक्कर कारोबारी की बेटी की शादी में युवक ने दिया घटना को अंजाम

ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस में आयोजित कारोबारी की बेटी की शादी समारोह से कन्यादान के लगभग सात लाख रुपये की नगदी से भरा बैग चोरी हो गया। पीड़ित का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उसे 15 दिन तक पुलिस के चक्कर काटने पडे़। डीसीपी ने बताया रिपोर्ट दर्ज करने में देरी की जांच कराई जा रही है।

दिल्ली के गंगा विहार में रहने वाले खुर्शीद अंसारी ट्रोनिका सिटी में गारमेंट की फैक्ट्री चलाते हैं। उनके अनुसार 4 नवंबर को उनकी बेटी की शादी थी। शादी का कार्यक्रम साहिबाबाद क्षेत्र में जीटी रोड पर अर्थला स्थित वृंदावन ग्रींस बैंक्वेट हॉल में था। खुर्शीद के अनुसार सुबह लगभग तीन बजे बेटी की विदाई के बाद सभी लोग सामान समेट रहे थे। बेटी के कन्यादान में आए रुपयों का बैग लेकर उनके साढ़ू नूर इस्लाम एक सोफे पर बैठे थे। इस दौरान नूर इस्लाम बैग सोफे पर रखकर भिगोने उठवाने में मदद करने लगे। इसी बीच किसी ने बैग चोरी कर लिया। उन्होंने बैग चोरी करने वाले की तलाश की लेकिन, वह नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने हिंडन पुल पुलिस चौकी पर पहुंच कर घटना की सूचना पुलिस को दी। पीड़ित के अनुसार पहले उनके बेटे ने तहरीर दी थी, जिसमें रकम का जिक्र नहीं किया था। बाद में उन्होंने तहरीर देकर रकम का खुलास किया। पीड़ित के अनुसार कन्यादान लिखने वाले तीन लोगों के अनुसार बैग में कन्यादान के पैसों का रजिस्टर व कन्यादान में पैसे थे। इस दौरान तीनों ने नौ से बारह लाख रुपये होने का अनुमान जताया। पुलिस ने दोबारा रकम लिखवाते समय उसने बैग में सात लाख रुपये होने की बात लिखवाई। आरोप है कि इसके बाद वह रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए 15 दिन तक पुलिस के चक्कर लगाते रहे। चार बार पुलिस चौकी के चक्कर काटने के बाद 19 नवंबर को पुलिस ने उन्हें बुलाकर एफआईआर की कॉपी दी।

सीसीटीवी में नजर आया एक संदिग्ध युवक

रिपोर्ट दर्ज कराने वाले पीड़ित खुर्शीद का कहना है कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी है, जिसमें नीली जींस और काला कुर्ता पहने हुए एक युवक बैग उठाकर ले जाता हुआ नजर आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज में युवक का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है।

वर्जन-

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि देरी से मुकदमा दर्ज होने की जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बैग चोरी करने वाले व्यक्ति की तलाश कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें